रोहित और बुमराह छोड़ सकते हैं मुंबई का साथ
मुंबई के राजा रोहित शर्मा और बुम बुम बुमराह भी अगले सीजन में मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा का दिल्ली या गुजरात की टीम से जुड़ने की उम्मीद है. वहीं बुमराह किस टीम में जाएंगे. इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.