2025 में पूरी तरह आईपीएल जाएगा बदल

2025 में पूरी तरह आईपीएल जाएगा बदल

Date: Jul 21, 2024

By: Harsh Mishra, Bharatraftar

बदला दिखेगा आईपीएल

साल 2025 में अगर आपको आईपीएल बदला-बदला देखने को मिलें तो हैरान मत होइएगा. इस सीजन कहो आपको अपनी फेवरेट टीम भी बदलनी पड़ जाए

दूसरी टीम में दिख सकते हैं आपके फेवरेट प्लेयर

इस सीजन में आपको अपने प्लेयर किसी और टीम में देखने को मिल सकते है. अगर ऐसा होता है, तो आपकी फेवरेट टीम भी बदल सकती है.

खिलाड़ी, कप्तान सब बदलेंगे

आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों के टीम बदलने की खबर आ रही है. इतना ही नहीं बल्कि चार टीम नए कप्तानों के साथ मैदान में दिख सकती है. 

CSK के हिस्सा बन सकते है पंत

विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत अगले सीजन में CSK के साथ खेलते नजर आ सकते है. 

सूर्या भाऊ बन सकते है दिल्ली के कप्तान

अगर ऋषभ पंत के दिल्ली  का साथ छोड़ते है. तो मुंबई के सूर्य कुमार यादव दिल्ली के कप्तान बन सकते है.

रोहित और बुमराह छोड़ सकते हैं मुंबई का साथ

मुंबई के राजा रोहित शर्मा और बुम बुम बुमराह भी अगले सीजन में मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा का दिल्ली या गुजरात की टीम से जुड़ने की उम्मीद है. वहीं बुमराह किस टीम में जाएंगे. इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

RCB के हिस्सा हो सकते है KL Rahul

LSG के कप्तान केएल राहुल के RCB के कप्तान बनने की चर्चा चल रही है. इसके साथ ही चर्चा है GT फ्रेंचाइजी अडानी खरीद सकते है.  

Next: ये दाल है नॉनवेज! लेकिन क्यों?

Find out More..