नरेंद्र मोदी स्टेडियम में माही की दीवानगी, सुरक्षा घेरा तोड़कर बीच मैदान पर पहुंचा फैन
Date: May 11, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
IPL 2024 का 59वां मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
मैच में चेन्नई को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी नजर आई।
मैच में माही की बैटिंग के दौरान एक फैन सुरक्षाघेरा तोड़कर मैदान में घुस गया।
फैन ने धोनी के पैर छुए, गले लगाया साथ ही कुछ सेकेंड तक साथ रहा। सुरक्षा की दृष्टि से ये बड़ी चूक थी।
जिसके बाद मैदान स्टाफ ने फैन को पकड़कर मैदान से बाहर किया, जिसके बाद खेल शुरु हुआ।
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब थाला का कोई फैन मैदान में घुसा है। इससे पहले भी कई बार धोनी से मिलने की चाह में फैंस ने अपनी जान की बाजी लगातक सुरक्षाघेरा तोड़ा है।
मुमकिन है महेद्र सिंह धोनी का, ये प्लेयर के तौर पर आखिरी आईपीएल हो, इसलिए हर फैन हर कोशिश कर स्टेडियम जा रहा है।
धोनी ने गुजरात के खिलाफ 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 11 गेंदों में 26 नाबाद रन बनाए। लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Next: बिगनर्स हैं तो आसान से स्टेप से करें पूरा मेकअप, पार्लर से बचेंगे हजारों रुपए