सानिया मिर्जा के साथ शादी की अफवाह पर भड़के मोहम्मद शमी, बोले जबरदस्ती किया है पर क्या करें?

सानिया मिर्जा के साथ शादी की अफवाह पर भड़के मोहम्मद शमी, बोले जबरदस्ती किया है पर क्या करें?

Date: Jul 20, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी को लेकर जुड़ी अफवाह फैलाने वालों को खूब सुनाया है।

एक पॉडकास्ट के दौरान शमी ने कहा, 'मैं सभी से आग्रह करता हूं कि सोशल मीडिया के प्रति जिम्मेदार बनें और ऐसी निराधार खबरें फैलाने से बचें।'

उन्होंने कहा 'अजीब ही है और है क्या उसमें? जबरदस्ती किया है पर क्या करें? फोन खोलो तो अपना ही फोटो दिखता है, लेकिन मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा। किसी को ऐसे नहीं खींचना चाहिए ऐसा’।

आगे मोहम्मद शमी ने कहा कि ‘मैं मानता हूं कि मीम्स आपके मजाक के लिए हैं, लेकिन किसी के लाइफ से रिलेटेड होते हैं तो आपको बड़ी सोच समझ कर मीम्स बनाना चाहिए। आज आप वेरिफाइड पेज नहीं हैं, आपका पता नहीं है, आपके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप बोल सकते हैं।'

हालांकि मोहम्मद शमी ने ये भी कहा कि 'लेकिन मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा। अगर आप में दम है तो वेरिफाइड पेज से बोल के दिखाओ, फिर हम बताते हैं कि आप कितने पानी में खड़े हो। दूसरे की टांग खींचना बहुत आसान है। सफलता हासिल करो, अपना स्तर ऊपर करो। तब मैं मानूंगा आप अच्छे इंसान हैं।'

आपको बता दें, बीते लंबे समय से मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की शादी की खबरें वायरल हैं। जिसको सानिया के पिता नकार चुके हैं और अब मोहम्मद शमी ने भी इसको गलत बताया है।

Next: सर्दियां आते ही बहने लगे नाक, तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम

Find out More..