T20 World Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान की टिकट की कीमत लाखों में देख भड़क गए मोदी

T20 World Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान की टिकट की कीमत लाखों में देख भड़क गए मोदी

Date: May 24, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा।

विश्वकप के 8 मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाने हैं, जिसमें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला भी शामिल है।

ICC ने टिकट्स भी जारी कर दिए हैं। डायमंड कैटेगरी के एक टिकट की कीमत 20 हजार डॉलर (करीब 16.65 लाख रुपये) है।

IND Vs PAK मैच की टिकट की कीमत लाखों में देखकर IPL के जनक ललित मोदी भड़क गए हैं।

ललित मोदी ने X पर लिखा, 'यह जानकार झटका लगा कि IND-PAK मैच के लिए डायमंड क्लब का टिकट ICC 20 हजार डॉलर में बेच रहा है। अमेरिका में WC हो रहा है इस खेल को बढ़ावा देने और फैन्स को जोड़ने के लिए, ना कि मुनाफा कमाने के लिए। 2750 डॉलर (करीब 2.28 लाख रुपये) का

ICC के मुताबिक IND Vs PAK मुकाबले के लिए टिकटों की कीमत 300 डॉलर (करीब 25 हजार) से शुरू हुई है।

Next: फ्रिज में खाने पीने की चीजों के अलावा इन चीजों को भी कर सकते है स्टोर, क्‍वालिटी रहेगी मेंटेन

Find out More..