अचानक सेमी फाइनल के बाद कैसे बढ़ गया विनेश फोगाट का वजन, हुआ चौकाने वाला खुलासा!
Date: Aug 07, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
विनेश फोगाट 50KG वर्ग महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं थी, लेकिन जब उनका वजन मापा गया, तो वो तय सीमा से ज्यादा निकला, इसलिए उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
विनेश का वजन पहले मुकाबले से 50 किलो से भी कम था, लेकिन सेमीफाइनल में जीत के बाद वजन 52 KG पार हो गया।
बताया जा रहा है कि एक मजबूरी की वजह से विनेश फोगाट का वजन बढ़ा। क्या थी वो मजबूरी चलिए जानते हैं....
विनेश फोगाट का वजन मंगलवार सुबह 49 किलो 900 ग्राम था। हालांकि उनका नॉर्मल वजन लगभग 57 किलो है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मैच के बाद बहुत ही कम खाना खाया, लेकिन इसके बाद अचानक उनका वजन अचानक बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि विनेश का वजन 52.7 किलो पहुंच गया था। गौर करने वाली बात ये है कि विनेश फोगाट लगातार तीन बाउट खेलने के बाद काफी कमजोरी महसूस कर रही होंगी।
इस वजह से उन्होंने छोटी सी मील खाई और फिर अचानक उनका वॉटर वेट बढ़ा जो कि उनके लिए आफत का सबब बन गया।
विनेश फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए घंटों तक सौना रूम में बैठीं, उन्होंने रनिंग, स्किपिंग के अलावा साइकिलिंग भी की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश ने अपने बाल-नाखून तक काटे, उन्होंने अपना खून तक निकलवाया। लेकिन उनका वजन इसके बावजूद 50 किलो, 100 ग्राम से ज्यादा पाया गया।
Next: आजमा लीजिए सिर्फ एक उपाय, सोने की तरह चमक उठेगा तांबे का काला लोटा