टी-20 विश्वकप 2024 में पाकिस्तान से अमेरिका को जीत दिलाने वाले, कौन है भारतीय मूल के खिलाड़ी मोनांक पटेल?

टी-20 विश्वकप 2024 में पाकिस्तान से अमेरिका को जीत दिलाने वाले, कौन है भारतीय मूल के खिलाड़ी मोनांक पटेल?

Date: Jun 07, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

बीते 6 जून को पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मैच खेला गया। इस मैच का नतीजा सुपरओवर से निकला, जहां अमेरिका ने पाकिस्तान की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया।

अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। 31 साल के मोनंक पटेल फिलहाल अमेरिका के लिए खेल रहे हैं लेकिन उनका जन्म गुजरात में हुआ था। वो बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग और कप्तानी भी करते हैं।

मोनंक स्टेट लेवल पर गुजरात के लिए अंडर-16 और अंडर-19 भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2010 में ही अमेरिका का ग्रीन कार्ड ले लिया था, लेकिन 2016 में वहां शिफ्ट हुए। फिर 2018 में उन्हें अमेरिकी टीम में चुन लिया गया।

मोनंक पटेल साल 2018 के ICC वर्ल्ड टी20 अमेरिका क्वालिफायर में भी वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे, जहां उन्होंने 6 मैच में 208 रन ठोक दिए थे।

मोनंक अभी तक 27 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 129 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। वहीं 47 वनडे मुकाबलों में भी 1446 रन बना चुके हैं।

जीत के बाद मोनांक पटेल ने कहा कि हमारा फोकस अब भारत के खिलाफ प्रदर्शन पर होगा। हम जज्बातों के बहाव में बहना नहीं चाहते। हम इस जीत का जश्न मनाकर अगले दिन नए सिरे से वापसी करेंगे।

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..