Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Israel Iran War: 'दिल धकधक कर रहा था', ईरानी हमले के दौरान इजराइल में भारतीय छात्रों ने बताई आपबीती

हिजबुल्लाह के प्रमुख के मारे जाने के बाद ईरान ने इजराइल पर मिसाइल हमला किया है। 150 से अधिक मिसाइलें दागी गईं। इस हमले के बाद इजराइल में कैसा माहौल है, जानिए यहां पढ़कर।

Israel Iran War: 'दिल धकधक कर रहा था', ईरानी हमले के दौरान इजराइल में भारतीय छात्रों ने बताई आपबीती

मीडिल ईस्ट में दिन पर दिन तनाव बढ़ता जा रहा है। हिजबुल्लाह चीफ मारे जाने के बाद आखिरकार ईरान ने इजरायल पर मिसाइल अटैक कर दिया। उसने सीधे हमले पर इजरायल लगभग 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी। वहीं, इरान की इस हरकत पर प्रधानमंत्री नेंतन्याहू का बयान सामने आया था। जहां उन्होंने कहा था कि ईरान को इसकी कीमत भुगतनी होगी। वहीं, हमले के वक्त इजरायल का माहौल कैसा था, वहां रहने वालों ने खुद अपनी जुबानी बताया। 

ये भी पढ़ें- Iran ने Israel पर की घातक Air Strike, 150 से ज्याद बैलिस्टिक मिसाइलों से किए ताबड़तोड़ हमले, रेड अलर्ट जारी

'आधे घंटे तक होता रहा हमला'

ईजरायल में पढ़ाई कर रहे इंडियन स्टूडेंट पृथ्वीराज ने बताया कि अचानक सूचना मिली की ईरान 150 मिसाइलें दाग दी हैं। हमें नोटिफिकेशन के जरिए सेफ रूम में जाने के लिए कह गया। हम लगभग आधे घंटे तक वह रहें। बताया कि जब सायरन बजता है तो ये भी नोटफिकेशन में बताया जाता है कि मिसाइल कहा गिरने वाली है। कहा कि तेल अवीव के पास कई मिसाइलें दाग कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। हमें लगातार अपडेट किया जाता है। तेल अवीव में कुछ घटनाएं सामने आई थीं हालांकि कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। 

'इजरायल में मचा पैनिक'

 ईजरायल में पढ़ रहे एक अन्य छात्र वीरेंद्र ने बताया कि ईरान अटैक के दौरान हालत पैनिक करने वाले थे। हर कोई चीख रहा था, लेकिन सरकार ने सभी से संयम बरतने को कहा। इस दौरान आयरम डोम इंटरसेफ्ट ने ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया। मैं यहां लगभघ चार चालों से हूं तो इसके बारे में जानता हूं क्योंकि पिछले एक साल से इजरायल में ऐसा ही माहौल है।