SAT, 27 DECEMBER 2025

इधर पाकिस्तान में बैन... उधर बिलावल भुट्टो की एंट्री पर बज रहा फिल्म 'धुरंधर' का ये वायरल बहरीनी सॉन्ग! जबरदस्त वायरल हो रहा Video

news image
अंतरराष्ट्रीय
18 Dec 2025, 02:48 pm
128 देखें
रिपोर्टर : Jyoti Sharma

Dhurandar Viral Baharaini Song: फिल्म निर्देशक आदित्य धर की फिल्म धुरंधर धुआंधार तरीके से पूरी दुनिया में तहलका मचा रही है लेकिन फिल्म के सब्जेक्ट को देखते हुए पाकिस्तान समेत गल्फ देशों ने इसे बैन किया हुआ है। फिर भी लोगों में इस फिल्म और इसके गानों का खुमार कम नहीं हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पाकिस्तान के इस फिल्म और गानों के लिए 'प्यार' दिखा दिया। दरअसल इस वीडियो में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) एक पार्टी में शामिल दिखाई दे रहे हैं और उनकी मौजूदगी में ये गाना भी बजता हुआ सुनाई दे रहा है।

A song from#Dhurandharwas played during the entry of Pakistani politician Bilawal Bhutto — and that alone says a lot.


On one hand, cases are being filed against this film in Pakistani courts.

On the other hand, they’re openly playing its songs at public events. 😭


From films…pic.twitter.com/0iKROdlsL6

— CineAlpha (@CineAlpha1)December 17, 2025" data-embed-id="twitter-embed-1766050910822-a0uzvdn56" style="margin: 1em 0px !important; padding: 0px !important; border: none !important; background: transparent !important; display: block !important; overflow: visible !important; min-height: 200px !important; width: 100% !important; clear: both !important; visibility: visible !important; opacity: 1 !important; height: auto !important;">



A song from#Dhurandharwas played during the entry of Pakistani politician Bilawal Bhutto — and that alone says a lot.


On one hand, cases are being filed against this film in Pakistani courts.

On the other hand, they’re openly playing its songs at public events. 😭


From films…pic.twitter.com/0iKROdlsL6

— CineAlpha (@CineAlpha1)December 17, 2025

भारत रफ्तारइस वीडियो की नहीं करता पुष्टि

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि PPP नेता बिलावल भुट्टो कई लोगों के साथ एक पार्टी में बैठे हुए हैं और बैकग्राऊंड में धुरंधर (Dhurandhar) फिल्म का वायरल बहरीनी गाना fa9la बजता हुआ सुनाई दे रहा है। सबसे खास बात ये है कि ये गाना तब बजना शुरु हुई जब बिलावल भुट्टो पार्टी में एंट्री लेते हैं। हालांकि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं कहा जा सकता। साथ ही भारत रफ्तार इसकी पुष्टि भी नहीं करता।

भुट्टो की मौजूदगी में ही बजा दिया गाना

बिलावल भुट्टो वाले इस वीडियो पर सबसे ज्यादा भारतीय ही कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक तरफ तो पाकिस्तान की अदालतों में इस फिल्म को लेकर कई केस दर्ज कर दिए गए हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान की पार्टियों में इसके गाने भी खुलकर बजाए जा रहे हैं। वो भी तब जब पाकिस्तान के इतने बड़े नेता पार्टी में मौजूद हों। तो एक दूसरे यूजर ने कहा कि आदित्य धर ने इतना बेहतरीन काम किया है कि पाकिस्तान के लोग भी उनके काम को पसंद कर रहे हैं और सियासतदान सिर्फ राजनीति। तो वहीं एक और यूजर ने कहा कि सुबह तो ये फिल्म को लेकर FIR करते हैं और शाम को उसी फिल्म की प्ले लिस्ट चलाते हैं।

लोगों के सिर चढ़ कर बोली रही फिल्म धुरंधर

गौरतलब है कि फिल्म धुरंधर को लोग अपना बेहद प्यार दे रहे हैं। सोशल मीडिया तो इसके ही वीडियोज़ और रिव्यू और मीम्स से भरा पड़ा है। ये फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी है जो पाकिस्तान में पाकिस्तानी मुसलमान बनकर रहता है और भारत के खिलाफ आतंकियों और वहां के सियासतदानों के नापाक मंसूबों को नाकामयाब करता है। ऐसे में इस फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.