SAT, 27 DECEMBER 2025

लंबे ब्रेक के बाद माधुरी दीक्षित की दमदार वापसी, ‘मिसेज़ देशपांडे’ में निभाएंगी सीरियल किलर का किरदार

news image
मनोरंजन
18 Dec 2025, 04:46 pm
84 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित लंबे ब्रेक के बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। वह जल्द ही बहुप्रतीक्षित थ्रिलर सीरीज़ ‘मिसेज़ देशपांडे’ में नज़र आएंगी। एक निजी समाचार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह इतने लंबे समय तक स्क्रीन से दूर क्यों थीं। माधुरी दीक्षित ने कहा कि अब वह जो प्रोजेक्ट्स चुनती हैं, उनके बारे में बहुत सोच-समझकर फैसला लेती हैं। उनके लिए फिल्मों या वेब सीरीज़ की संख्या से ज़्यादा क्वालिटी मायने रखती है।


एक कलाकार को सिर्फ़ वही काम करना चाहिए जिससे उसे खुशी और संतुष्टि मिले, न कि सिर्फ़ स्क्रीन पर बने रहने के लिए काम करना चाहिए। माधुरी ने कहा, “मैं ऐसे किरदार निभाना चाहती हूं जो मुझे हर सुबह काम पर जाने के लिए उत्साहित करें। मैं महसूस करना चाहती हूं कि मैं कुछ खास और चुनौतीपूर्ण करने जा रही हूं। इसीलिए अब मैं सिर्फ़ वही रोल चुनती हूं जो मुझे अंदर से प्रेरित करते हैं।” माधुरी ने डायरेक्टर नागेश कुकुनूर का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “मैं ऐसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहती हूं जिन पर मुझे भरोसा हो कि वे कहानी और किरदारों के साथ पूरा न्याय करेंगे। नागेश कुकुनूर जैसे डायरेक्टर किरदारों की गहराई को समझते हैं और एक्टर को अपनी पूरी क्षमता दिखाने का मौका देते हैं।”


माधुरी दीक्षित का मानना ​​है कि फिल्म या सीरीज़ बनाना किसी एक इंसान का काम नहीं है। यह पूरी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा होता है। उन्होंने कहा, “अगर कहानी अच्छी नहीं है, किरदार अच्छे से नहीं लिखे गए हैं, या डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पास साफ विज़न नहीं है, तो एक अकेला एक्टर कुछ नहीं कर सकता। एक अच्छे प्रोजेक्ट के लिए एक मज़बूत स्क्रिप्ट, संवेदनशील डायरेक्शन, अच्छे राइटर और ज़िम्मेदार प्रोड्यूसर की ज़रूरत होती है। अब मैं ऐसे ही मज़बूत प्रोजेक्ट्स का इंतज़ार कर रही हूं।”


आने वाली सीरीज़ ‘मिसेज़ देशपांडे’ में माधुरी दीक्षित एक बहुत ही गंभीर और अलग तरह के रोल में नज़र आएंगी। इस सीरीज़ में वह एक सीरियल किलर का रोल निभा रही हैं, जो उनके पिछले रोमांटिक और पारंपरिक किरदारों से बिल्कुल अलग है। सीरीज़ ‘मिसेज़ देशपांडे’ 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.