SAT, 27 DECEMBER 2025

निधि अग्रवाल के बाद सामंथा रुथ प्रभु हुई भीड़ की बदतमीजी का शिकार, हैदराबाद में इवेंट के दौरान हुई घटना

news image
मनोरंजन
22 Dec 2025, 06:09 pm
86 देखें
रिपोर्टर : Dushyant

Samantha Ruth Prabhu Mobbed in Hyderabad: कुछ दिनों पहले हैदराबाद के लूलू मॉल में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल जिस तरह से भीड़ की बदतमीजी का शिकार हुई थी, कुछ वैसा ही नज़ारा आज फिर देखने को मिला। बस फर्क सिर्फ इतना था कि तब विक्टिम एक्ट्रेस निधि अग्रवाल थी, और आज विक्टिम सामंथा रुथप्रभु है। 21 दिसम्बर को सामंथा रुथप्रभू हैदराबाद में एक साड़ी शोरूम की ओपनिंग कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।


(Misbehaving Crowd) सामंथा को देखने के लिए इवेंट के बाहर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी, जिसने बाद में सामंथा को घेर लिया। इससे सामंथा को चलने-फिरने तक में भी काफी तकलीफ हुई और गाड़ी में बैठने के लिए उन्हें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कई फैन्स उनके इतने करीब आ गए कि सामंथा के बॉडीगार्डस को भीड़ को आगे आने से रोकने के लिए सामंथा के आसपास घेरा बनाना पड़ा। किसी तरह से गार्ड्स ने भीड़ को रोका, लेकिन इस दौरान सामंथा कई बार लडखडा गयी। किसी व्यक्ति ने तो उनकी साडी भी खींचने की कोशिश की। (celebrity safety)


कार्यक्रम से बाहर निकल जाने के बाद सामंथा ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों के साथ सामंथा ने लिखा, एक्शन से भरे शूटिंग शेड्यूल, खरोचें, खून और दर्द झेलने के बाद, परिस्थितियों के बावजूद हमने खुद को काफी अच्छे तरीके से संभाला।


बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी हैदराबाद में धक्का-मुक्की और छेड़खानी का मामला सामने आया था। ये तब हुआ था जब निधि प्रभास की आने वाली फिल्म द राजा साहब के एक गाने के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इवेंट के दौरान भी भीड़ ने निधि अग्रवाल को घेर लिया था, और कुछ लोग उन्हें छूने की कोशिश करने लगे थे।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.