‘भारत जैसा कोई नहीं, मोदी-ट्रंप की दोस्ती मजबूत’, अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर बोले- जल्द सामने आएगी बड़ी ‘ट्रेड डील’

India USA Relation: भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर पदभार संभालने के बाद सर्जियो गोर ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका आने वाले समय में तकनीक, सप्लाई चेन, सुरक्षा और व्यापार से जुड़े अहम क्षेत्रों में अभूतपूर्व सहयोग की तरफ बढ़ रहे हैं।
मोदी–ट्रंप की दोस्ती पर खुलकर बोले सर्जियो गोर
गोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संबंध सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि वास्तविक और भरोसेमंद हैं। उन्होंने पीएम मोदी को ट्रंप का ‘Dear Friend’ बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच आपसी सम्मान और विश्वास की नींव बेहद मजबूत है।
भारत को मिलेगी Pax Silica में एंट्री का निमंत्रण
अमेरिकी राजदूत ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अमेरिका की नई वैश्विक पहल पैक्ससिलिका (Pax Silica) में भारत को अगले महीने पूर्ण सदस्य बनने के लिए आधिकारिक निमंत्रण भेजा जाएगा। ये पहल वैश्विक उन्नत उद्योग और तकनीकी सप्लाई चेन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसमें शामिल देशों का लक्ष्य है- क्रिटिकल मिनरल्स, ऊर्जा आपूर्ति, सेमीकंडक्टर उत्पादन, AI डेवलपमेंट, लॉजिस्टिक्स और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग। वहीं जापान, दक्षिण कोरिया, यूके और इजरायल पहले ही इसमें जुड़ चुके हैं। भारत के शामिल होने से समूह की रणनीतिक पहुंच और मजबूत होगी।
भारत–अमेरिका ट्रेड डील पर क्या बोले गोर?
सर्जियो गोर ने बताया कि ट्रेड डील को लेकर दोनों देशों के बीच निरंतर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि दोनों देश इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अगली औपचारिक बैठक कल होने जा रही है। वहीं जानकारों का कहना है कि ये डील ऊर्जा, डिजिटल अर्थव्यवस्था, रक्षा उद्योग और तकनीकी ट्रांसफर के लिए गेमचेंजर बन सकती है।
भारत की जमकर तारीफ, पहले दौरे की यादें शेयर कीं
भारत की तारीफ करते हुए गोर ने कहा कि भारत जैसा कोई नहीं। यहां होना मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने 2023 में अपने पहले भारत दौरे का जिक्र करते हुए जयपुर, रणथंभौर और पंजाब की यात्रा को यादगार बताया। सर्जियो गोर के अनुसार भारतीय लोग बेहद गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और Incredible India अपने नाम के अनुरूप है।
रणनीतिक स्तर पर क्यों अहम है यह बयान?
विशेषज्ञों का मानना है कि गोर का यह बयान संकेत देता है कि 2026 में भारत–अमेरिका रिश्ता तकनीक, मिलिट्री पार्टनरशिप और वैश्विक सप्लाई चेन के केंद्र में रहेगा। इंडो-पैसिफ़िक क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच अमेरिका भारत को एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में देख रहा है।
इस लिंक को शेयर करें