खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, पुलिस वाहन को बनाया निशाना, 5 जवानों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस को निशाना बनाया। करक जिले के गुरगुरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस मोबाइल वाहन पर हुए हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने इस हमले की पुष्टि की है।
प्रमुख पाकिस्तानी के अनुसार, हमले में मारे गए सभी पुलिसकर्मी कांस्टेबल थे। जिला पुलिस प्रवक्ता शौकत खान ने घटना और हताहतों की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान कांस्टेबल शाहिद इकबाल, समीउल्लाह, आरिफ, सफदर और मोहम्मद अबरार के रूप में हुई है। इनमें वाहन का चालक भी शामिल है।
पुलिस ने बताया की आतंकियों ने अचानक पुलिस मोबाइल पर हमला किया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद सुरक्षा बलों की बड़ी टुकड़ी ने इलाके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। हालांकि, अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
हमला क्यों किया गया ये अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हुआ है, और अभी तक किसी ने भी इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। हलाकि पुलिस इस घटना को TTP से जोड़ कर देख रही है खैबर पख्तूनख्वा में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है इस से पहले भी कई बार वहाँ पर पुलिस को निशाना बनाया जा चूका है
इस लिंक को शेयर करें