जर्मनी और भारत के मजबूत होते रिश्तों की उड़ी पतंग, दोनों देशों के बीच हुई ये बिग डील!

PM Modi and German chancellor India Visit: जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के पहले भारत दौरे की शुरुआत सोमवार को अहमदाबाद से हुई। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेता सबसे पहले साबरमती आश्रम पहुंचे और महात्मा गांधी को नमन किया। इसके बाद फ्रेडरिक ने आश्रम की विजिटर्स बुक में अपने विचार लिखे। दोनों देशों में कई मुददों और कई क्षेत्रों में बड़े समझौते भी हुए हैं।
पीएम मोदी और फ्रेडरिक मर्ज ने उड़ाई पंतग
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के भारत दौरे के मुख्य आकर्षण में से एक साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 रहा। यहां प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज ने एक ही गाड़ी पर खड़े होकर पतंग उड़ाई। इस दौरान भारत और जर्मनी की पतंगें एक साथ आसमान में नजर आईं, जो दोनों देशों की मित्रता और मजबूत होते सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक बनीं। वहीं पतंग महोत्सव के बाद दोनों नेता गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता हुई। बैठक में भारत और जर्मनी के बीच पिछले 25 सालों से चली आ रही रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की गई और आने वाले समय में सहयोग को और गहरा करने का रोडमैप तय किया गया।
भारत-जर्मनी के बीच इन मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा और समझौते
भारत और जर्मनी के बीच चर्चा के प्रमुख विषयों में व्यापार, निवेश, तकनीक, शिक्षा, कौशल विकास, गतिशीलता, रक्षा सहयोग, वैज्ञानिक अनुसंधान और हरित विकास जैसे क्षेत्र शामिल रहे। इसके अलावा ऊर्जा ट्रांजिशन और भविष्य की तकनीक पर भी खास ध्यान दिया गया। वहीं दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिनमें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, रक्षा औद्योगिक सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित अमोनिया तकनीक, द्विपक्षीय अर्थव्यवस्था और आयुर्वेद के क्षेत्र में सहयोग शामिल है।
‘गेम चेंजर साबित होगी भारत-जर्मनी की ये डील’
संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–जर्मनी के बीच हुए समझौते भविष्य की ऊर्जा जरूरतों के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होंगे। उन्होंने बताया कि दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 50 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है, जो आर्थिक साझेदारी की मजबूती दर्शाता है।
13 जनवरी तक भारत में जर्मन चांसलर
जर्मन चांसलर मर्ज 12 से 13 जनवरी तक भारत प्रवास पर रहेंगे। अपनी यात्रा के अगले चरण में वे बॉश सुविधा केंद्र और नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग (CeNSE) का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि इससे पहले, दोनों नेता PM मोदी औऱ फ्रेडरिक मर्ज आखिरी बार कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे। भारत और जर्मनी के बीच 75 सालों के राजनयिक संबंध और 25 सालों की रणनीतिक साझेदारी इस दौरे को और खास बनाते हैं। कूटनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्तर पर इस सहयोग के और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस लिंक को शेयर करें