बेकाबू ऑडी का मौत का तांडव...15 लोगों को कुचला, एक की मौत, कार में कांस्टेबल भी था

Jaipur Audi Accident: राजधानी के पत्रकार कॉलोनी इलाके में शुक्रवार को रात 9 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। यहां के खारबस चौराहे पर 100 से ज्यादा की स्पीड में चल रही तेज रफ्तार ऑडी कार, सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए चली गई। इस दर्दनाक हादसे में एक भीलवाड़ा के रहने वाले रमेश बैरवा की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार ने थड़ी-ठेलों को भी टक्कर मारी और उन्हें भी कुचलते हुए चली गई थी। घटना के वक्त सड़क किनारे लोग बैठे थे, खड़े थे, कुछ तो खाना भी खा रहे थे। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को SMS अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टर्स के मुताबिक कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
गाड़ी पर लगा दमन–दीव का नंबर
पुलिस के मुताबिक हादसे में शामिल ऑडी कार पर दमन और दीव का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ है। गाड़ी एक ट्रस्ट के नाम से रजिस्टर्ड है। ये भी संकेत मिले हैं कि कार का संबंध दिल्ली से भी हो सकता है। घटना के वक्त इस कार में 4 लोग सवार थे, जिसमें एक कांस्टेबल भी था। हादसे से गुस्साई भीड़ ने इन चारों को बाहर निकालकर खूब पीटा, इस दौरान 3 लोग भाग गए लेकिन एक भीड़ के चंगुल में ही रह गया।
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की पहचान और हादसे के कारणों की जांच तेज कर दी गई है।
CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, जांच के दिए निर्देश
इस दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है। जोधपुर में मौजूद होने के बावजूद उन्होंने जयपुर प्रशासन को घायलों को बेहतर और तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर समेत वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत SMS अस्पताल भेजा गया है, ताकि घायलों के इलाज में कोई चूक न हो सके।
शहर में आक्रोश और चिंता का माहौल
इस भयानक दुर्घटना ने लोगों को लगभग दो महीने पहले राजधानी के ही लोहामंडी इलाके में हुए डंपर हादसे की याद दिला दी। इसमें नशे में चूर डंपर ड्राइवर ने 17 वाहनों और सड़क किनारे चल रहे लोगों को कुचल दिया था। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में अब फिर से इस कार हादसे ने जयपुर के लोगों में चिंता और गुस्सा पैदा किया है। बिजी रिहायशी इलाकों में इस तरह की घटना ने ट्रैफिक सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब CCTV फुटेज, वाहन की जांच और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
इस लिंक को शेयर करें