THU, 15 JANUARY 2026

कौन था शराबी अमीरज़ादा जिसने ऑडी से मचाया कोहराम: 16 लोगों को कुचलने वाला पुलिस कांस्टेबल के साथ फरार

news image
जयपुर
10 Jan 2026, 07:38 pm
138 देखें
रिपोर्टर : Dushyant

Jaipur Audi accident: राजधानी में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार में ऑडी कार चलाते हुए सड़क किनारे ठेले-थड़ियों और लोगों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हुए।


(Kharbas circle hit and run) हादसा खावास चौराहे (खरबास सर्कल) के पास हुआ। सूचना के अनुसार, कार चला रहा आरोपी दिनेश एक सोलर प्लांट व्यापारी है, जो बेहद तेज गति से कार चला रहा था। कार में उसके साथ पुलिस कांस्टेबल मुकेश आगे की सीट पर बैठा था, जबकि पीछे उसके साथी पप्पू चौधरी और मुकेश चौधरी थे। साथियों ने दिनेश से बार-बार गाड़ी धीमी करने को कहा, लेकिन वह नशे में धुत वह पूरी तरह बेसुध था।


कार ने सड़क किनारे बैठे-खड़े लोगों और कई फूड स्टॉल्स को रौंद दिया और कई ठेले उड़ा दिए। मृतक की पहचान मजदूर रमेश के रूप में हुई, जो खाना खाने के लिए बाहर आया था। घटना की खबर मिलते ही मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया।


दुर्घटना के बाद दिनेश और कांस्टेबल मुकेश फरार हो गए और दिनेश का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने पत्रकार थाने में हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आरोपी के दो साथियों को हिरासत में ले लिया है। जाँच के लिए पुलिस ने स्पेशल टीमें गठित की हैं। ऑडी कार पर दमन-दीव का नंबर प्लेटहै और श्रीरामकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम रजिस्टर्ड है। घटनास्थल से कार भी जब्त कर ली गई है।


प्रशासन ने हादसे के बाद सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाकर ठेलों को साइड में करवा दिया। यह घटना ड्रिंक एंड ड्राइव के खतरनाक परिणाम का जीता-जागता उदाहरण बन गई है।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.