मादुरो की तरह भारत क्यों नहीं मसूद अजहर को पकड़ता...ट्रंप के वेनेजुएला प्रेसिडेंट के अरेस्ट पर ओवैसी इस बयान पर क्या बोली BJP

Asaduddin Owaisi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह वेनेजुएला पर हमला करके वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को गिरफ्तार किया, असदुद्दीन ओवैसी चाहते हैं कि भारत सरकार भी पाकिस्तान पर हमला करके मसूद अजहर और उसके जैसे आतंकियों को पकड़े। ओवैसी की इस इच्छा पर अब बीजेपी ने भी जवाब दे दिया है।
देश पर नहीं आतंकियों पर हमला करता है भारत-बीजेपी
बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि केंद्र सरकार ने आतंकवादी हमलों का जवाब आतंकियों को टारगेट कर दिया। भारत ने आतंकियों को टारगेट किया ना कि देश को। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। ऐसे में भारत अपने पड़ोसियों समेत सभी देशों से सौहार्दपूर्ण संबंध रखना चाहते हैं किसी तरह के उकसावे में नहीं आना चाहते।
'प्रार्थना करता हूं ट्रंप इस ओवैसी की सलाह पर विचार करेंगे'
दूसरी तरफ बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने ओवैसी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि AIMIM के अध्यक्ष Asaduddin Owaisi तो अपने बयानों के लिए जाने-पहचाने जाते हैं और सनसनी फैलाने के लिए। वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक को सलाह दे रहे हैं। मैं ये प्रार्थना कर रहा हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति ओवैसी की सलाह पर विचार करेंगे।
क्या कहा था असदुद्दीन ओवैसी ने?
दरअसल AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को ट्रंप के गिरफ्तार करने का जिक्र करते हुए कहा कि जब डोनाल्ड ट्रंप वेनेज़ुएला पर हमला कर सकता हैं, पूरे देश पर क़ब्ज़ा कर सकते हैं… वहाँ के राष्ट्रपति को उठाकर अमेरिका ले जा सकते हैं। और जब सऊदी अरब, यमन पर हमला करके अपने दुश्मनों को ख़त्म कर सकता है तो हम पाकिस्तान पर हमला क्यों नहीं कर सकते, क्यों आतंकियों को उठाकर नहीं ला सकते? उन्होंने सवाल पूछा कि क्यों लश्कर-ए-तैएबा, हिज़बुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों को ख़त्म क्यों नहीं कर सकते?
इस लिंक को शेयर करें