THU, 15 JANUARY 2026

ICC ने ठुकराई Bangladesh की मांग! T-20 वर्ल्ड कप मैच भारत में ही होंगे, श्रीलंका में नहीं, BCB ने दिया था सुरक्षा का हवाला

news image
खेल
13 Jan 2026, 07:07 pm
103 देखें
रिपोर्टर : Dushyant

T20 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें वह बांग्लादेश टीम के टी20 विश्व कप के मैचों को भारत से बाहर श्रीलंका करवाने की बात कर रहा था। BCB बांग्लादेशी खिलाडियों की सुरक्षा का हवाला देकर मैचों के वेन्यू को बदलने की मांग कर रहा है। आईसीसी का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे। (ICC rejects Bangladesh Venue Change request)


यह विवाद तब शुरू हुआ जब बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमलों और हत्या की घटनाओं ने तूल पकड़ा। हाल ही में वहां लगभग 8 हिंदुओं की हत्या की खबरें आईं, जिसके बाद भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। इसी दौरान आईपीएल की मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन विरोध और परिस्थितियों के चलते बीसीसीआई ने उन्हें लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी। आखिर में केकेआर ने 3 जनवरी को मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया।


इस फैसले से नाराज BCB और बांग्लादेश सरकार ने बांग्लादेश में IPL के प्रसारण पर पाबंदी लगा दी और वर्ल्ड कप मैच भारत में खेलने से इनकार कर दिया। बीसीबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने आईसीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपनी मांग दोहराई है। बोर्ड ने जोर देकर कहा कि खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी मुख्य चिंता है। हम आईसीसी से बातचीत जारी रखेंगे। हालांकि, आईसीसी ने सोमवार को इस मांग को नकारते हुए साफ़ तौर पर कहा कि शेड्यूल बदलना संभव नहीं है।


बांग्लादेश ग्रुप-सी में है और उसके मैच फरवरी में होने हैं। 7 को वेस्टइंडीज से, 9 को इटली से, 14 को इंग्लैंड से (सभी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में) और 17 को मुंबई में नेपाल से। आईसीसी ने पहले ही वर्ल्ड कप के लिए भारत को मेजबान बना दिया था। इस मुद्दे पर अभी भी दोनों पक्षों के बीच चर्चा जारी है, लेकिन फिलहाल कोई बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.