भारतीय रेलवे ने आज से अपना बदला हुआ किराया किया लागू, 20 रूपये तक यात्रियों पर होगा भार

भारतीय रेलवे ने आज से अपना बदला हुआ किराया आज से लागू कर दिया है। इसके तहत दो शहरों के बीच चलने वाली गाड़ियों के किराये में मामूली बढ़ोतरी की गई है। ये मामूली बढ़त सभी क्लास पर लागु होगा। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, इस फैसले का उद्देश्य यात्रियों की अफोर्डेबिलिटी बनाए रखते हुए सिस्टम की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करना है।
रेलवे ने साधारण नॉन-एसी (गैर-उपनगरीय) सेवाओं में सेकंड क्लास ऑर्डिनरी, स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी और फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी के किराए को दूरी के आधार पर श्रेणीबद्ध तरीके से बढ़ाया है। हालांकि, 215 किलोमीटर तक की सेकंड क्लास ऑर्डिनरी यात्रा के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे कम दूरी और दैनिक यात्रियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
रेलवे की बढ़ोतरी कुछ इस प्रकार है 216 से 750 किलोमीटर की यात्रा पर 5 रुपये की वृद्धि, 751 से 1,250 किलोमीटर पर 10 रुपये, 1,251 से 1,750 किलोमीटर पर 15 रुपये, और 1,751 से 2,250 किलोमीटर की दूरी पर 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
रेलवे मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों पर, चाहे वे उपनगरीय हों या गैर-उपनगरीय रूट के लिए, किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा।
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी सभी श्रेणियों—स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट क्लास—में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की मामूली बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते लगभग 500 किलोमीटर की नॉन-एसी मेल या एक्सप्रेस यात्रा पर करीब 10 रुपये अधिक खर्च आएगा।
तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और सामान्य नॉन-सबअर्बन सेवाओं (जहां लागू हो) सहित प्रमुख ट्रेनों के बेसिक किराए को भी संशोधित किया गया है।
हालांकि, रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और अन्य चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जीएसटी की वैधता पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और किराए को मौजूदा नियमों के अनुसार ही राउंड ऑफ किया जाएगा।
इस लिंक को शेयर करें