THU, 15 JANUARY 2026

अमेरिका भारत को वेनेजुएला का कच्चा तेल खरीदने की दे सकता है हरी झंडी, लेकिन सख्त US कंट्रोल में! Reliance भी तेल खरीदने के लिए लाइन में

news image
अंतरराष्ट्रीय
10 Jan 2026, 06:08 pm
128 देखें
रिपोर्टर : Dushyant

US may Permit the Trade of Venezuelan Oil: अमेरिका से कुछ कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका भारत को वेनेजुएला से कच्चे तेल की खरीदारी की अनुमति दे सकता है। हालाँकि, यह परमिशन अमेरिकी सरकार के सख्त नियंत्रण और निगरानी में होगी। ट्रम्प सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी साझा की और कहा कि भारत की बढ़ती ऊर्जा की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था हो सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो अमेरिका की वजह से जो बिज़नेस अभी तक रुका हुआ था, वो फिर से शुरू हो सकता है। फ़िलहाल ये साफ़ नहीं किया गया है कि किन शर्तों के तहत ऑइल बिज़नेस की परमिशन मिलेगी।


(Trump Venezuela oil) अमेरिका के ऊर्जा मंत्री क्रिस्टोफर राइट ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल को लगभग सभी देशों को बेचने के लिए तैयार है, लेकिन पूरी प्रक्रिया अमेरिका के कण्ट्रोल में रहेगी। वेनेजुएला के 3 से 5 करोड़ बैरल तेल (जो स्टोरेज में है) को मार्केट रेट पर बेचा जाएगा और प्राप्त राशि का उपयोग वेनेजुएला के लोगों के हित में किया जाएगा।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शुक्रवार को अमेरिका की बड़ी तेल कंपनियों जैसे एक्सॉन मोबिल, शेवरॉन और कोनोकोफिलिप्स के अधिकारियों से मुलाकात की और वेनेजुएला के तेल क्षेत्र में करीब 9 लाख करोड़ रुपये के निवेश की अपील की। ट्रंप ने कहा कि कंपनियों का निवेश जल्दी वापस मिलेगा और लाभ तीनों पक्षों - वेनेजुएला, अमेरिका और कंपनियों में बांटा जाएगा।


(India Venezuela oil import) भारत के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रतिबंधों के कारण 2019 से वेनेजुएला से तेल आयात लगभग बंद हो गया था। पहले भारत बड़े पैमाने पर वेनेजुएला का भारी कच्चा तेल खरीदता था, अमेरिका के सेंक्शंस लगाने के बाद लगभग ख़त्म हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां पहले से ही अमेरिका से इस संबंध में मंजूरी मांग रही हैं, ताकि रूस से इम्पोर्ट कम करने के दबाव के बीच दूसरे देशों के भी ऑप्शन मिल सके।


हालांकि, व्यवस्था अभी पूरी नहीं हुई है और अपना अंतिम रूप ले रही है। और सारा काम अमेरिकी शर्तों के तहत ही संभव होगा। इससे भारत को ऊर्जा सुरक्षा मजबूत करने और सप्लाई बढ़ाने के लिए ज्यादा ऑप्शन्स मिलने का अवसर मिल सकता है।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.