SAT, 27 DECEMBER 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कैथेड्रल चर्च में क्रिसमस प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा

news image
राजनीति
25 Dec 2025, 02:28 pm
100 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को क्रिसमस के मौके पर 'कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन' में आयोजित क्रिसमस प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। इस सभा में दिल्ली और उत्तर भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए। सभा में प्रार्थनाएं, क्रिसमस कैरोल्स और भजन गाए गए। दिल्ली के बिशप राइट रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए विशेष प्रार्थना की।


इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "दिल्ली में 'कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन' में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में शामिल हुआ। सभा में प्यार, शांति और दया का हमेशा रहने वाला संदेश दिखा। क्रिसमस की भावना हमारे समाज में मेलजोल और अच्छाई की भावना जगाए।"







प्रधानमंत्री मोदी ने 'कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन' में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर कीं।

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में वीडियो भी शेयर किया और लिखा, "क्रिसमस नई उम्मीद, प्यार और दयालुता के लिए एक जैसा वादा लाए। 'कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन' में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा के कुछ खास पल यहां हैं।"



इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.