SAT, 27 DECEMBER 2025

जयपुर में पहली बार आर्मी डे परेड, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

news image
जयपुर
25 Dec 2025, 04:16 pm
108 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रही आर्मी डे परेड को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। 15 जनवरी को महल रोड पर होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह से पहले सेना के साथ-साथ पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।


कार्यक्रम की सुरक्षा को देखते हुए प्रताप नगर, रामनगरिया, शिवदासपुरा और आसपास के थाना क्षेत्रों में स्थित सोसायटियों, मकानों और फ्लैटों में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया गया है। पुलिस ने महल रोड से करीब पांच किलोमीटर के दायरे को संवेदनशील मानते हुए यह कदम उठाया है, ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अवांछित गतिविधि से सुरक्षा में कोई चूक न हो।


पुलिस के अनुसार, सोसायटियों में रहने वाले मकान मालिकों और किराएदारों का रिकॉर्ड अपडेट कर लिया गया है। इसके साथ ही अब नए किराएदार रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।


महल रोड पर तैयारियां तेज


आर्मी डे परेड को लेकर बीते एक महीने से महल रोड पर लगातार तैयारियां चल रही हैं। जेसीबी, रोड रोलर, ट्रैक्टर और बुलडोजर की मदद से सड़क और परेड क्षेत्र का निर्माण व समतलीकरण किया जा रहा है। परेड स्थल की मिट्टी को समतल कर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि परेड के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए।


पुलिस प्रशासन ने बताया कि परेड के ट्रायल और मुख्य समारोह के दिन महल रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा और कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित भी रह सकता है। आमजन से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.