SAT, 27 DECEMBER 2025

Jaipur: चौमूं में मुस्लिम समुदाय का दंगा, पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी का सिर फटा, 24 घंटे के लिए बंद इंटरनेट सेवा, जानें क्या है पूरा मामला

news image
राजस्थान
26 Dec 2025, 10:12 am
130 देखें
रिपोर्टर : Jyoti Shrama

Jaipur Chomu Muslim Violence: राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके में मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाज़ी की और जमकर तोड़फोड़ मचाई। हालात बिगड़ते देख पुलिस विभाग ने चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दौलतपुरा समेत आसपास के थानों की पुलिस टीम भेजी। जिसके बाद टीम ने स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन समुदाय की भीड़ इतनी ज्यादा उपद्रवी थी कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा औऱ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। जिसके बाद हालात को काबू में किया जा सका।


लेकिन मुस्लिम समुदाय की मचाई इस हिंसा में कम से कम 6 पुलिसकर्मी रूप से घायल हुए हैं। एक पुलिसकर्मी को तो सिर तक फट गया। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाके में शांति बनाए रखने के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से शनिवार सुबह 7 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।



24 घंटे के लिए बंद की गई इंटरनेट सेवा


मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर से एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. राजीव पचार, DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और समुदाय से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं स्थिति को संभालने के लिए सुबह 7 बजे से इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है जो शनिवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगी। ताकि सोशल मीडिया के जरिए समुदाय के लोग भड़काऊ पोस्ट कर हालात और ना खराब कर सकें।



क्यों हुई ये हिंसा?


दरअसल ये पूरा विवाद चौमूं में बस स्टैंड के पास मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर हुआ। गुरुवार रात 3 बजे ये वारदात हुई। मस्जिद के बाहर कुछ बड़े पत्थर रखे हुए थे, जिससे स्टैंड के पास यातायात में काफी मुश्किलें आ रहीं थीं। जिसे लेकर पुलिस ने पत्थर हटाने के लिए मस्जिद प्रशासन और समुदाय के लोगों से बात की। जिसके बाद समुदाय पत्थर हटाने के लिए राजी भी हो गए। लेकिन पत्थर हटाने के बाद समुदाय के लोगों ने मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग की बाउंड्री लगानी शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोका। इस पर समुदाय के लोगों ने और लोगों की भीड़ बुला ली और पुलिस पर पथराव करने लगी।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.