SAT, 27 DECEMBER 2025

‘महाराणा प्रताप की सेना में 80 प्रतिशत थे आदिवासी’, गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान, तो क्षत्रिय करणी सेना ने क्यों दी धमकी?

news image
राजस्थान
25 Dec 2025, 06:47 pm
102 देखें
रिपोर्टर : Jyoti Sharma

Gulabchand Kataria: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को उदयपुर में क्षत्रिय करणी सेना ने धमकी दी है। करणी सेना ने आरोप लगाया है कि गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप का अपमान किया है और ऐसा उन्होंने पहले भी किया है। इसलिए सेना ने उन्हें मारने की धमकी दी है।


कटारिया के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राज शेखावत ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को अपशब्द कहे और कहा कि ‘ये जहां भी दिखे करणी सेना वालों, इन्हें मार दो।‘


राज शेखावत ने कहा कि कटारिया ने महाराणा प्रताप का अपमान किया है। दरअसल गुलाबचंद कटारिया ने कुछ दिन पहले गोगुंदा में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में महाराणा प्रताप को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराणा प्रताप का नाम क्या आप लोगों ने कांग्रेस राज में कभी सुना था, महाराणा प्रताप को पहली बार जिंदा करने का काम जनता पार्टी ने किया। तब पहली बार हमने राजस्थान में सरकार बनाई थी।


महाराणा प्रताप की सेना में 80% आदिवासी


बता दें कि महाराणा प्रताप को लेकर दो दिन पहले ही भारत रफ्तार को दिए गए इंटरव्यू में गुलाबचंद कटारिया ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर हिंदू धर्म की रक्षा किसी ने की है तो वो आदिवासियों ने की है। अगर महाराणा प्रताप की सेना में 80 प्रतिशत लोग आदिवासी थे, भीलू राणा जो उनका सेनापति था वो इसीमें से थे, उन्होंने धर्म को एक तरह से जिंदा रखा है।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.