SAT, 27 DECEMBER 2025

पीएम मोदी कर सकते हैं 15 जनवरी को पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन

news image
राजस्थान
25 Dec 2025, 02:52 pm
94 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

राजस्थान के अब तक के सबसे बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होने की संभावना है। एक लाख करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली इस मेगा परियोजना का शिलान्यास भी 16 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री मोदी ने ही किया था। ठीक आठ साल बाद अब इसके उद्घाटन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।


राज्य सरकार के लिए इसे दो साल के कार्यकाल में पूरी हुई बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर बालोतरा जिले में एक विशाल जनसभा आयोजित करने की योजना है, जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।


सभा में आने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था

जानकारी के अनुसार, जनसभा में शामिल होने वाले लोगों के लिए भोजन पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए पंचायत समिति स्तर पर निविदाएं निकाली जा रही हैं। अनुमान है कि एक-एक पंचायत समिति क्षेत्र से 15 हजार से अधिक लोग सभा में पहुंच सकते हैं।


अरब देशों से शुरू हुई क्रूड ऑयल की आपूर्ति

पचपदरा में स्थापित 9 मिलियन टन क्षमता वाली एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) के लिए अरब देशों से क्रूड ऑयल की आपूर्ति शुरू हो चुकी है। वर्तमान में रिफाइनरी निर्माण कार्य में 26 हजार से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं।


परियोजना के तहत कुल 7.5 मिलियन टन क्रूड ऑयल अरब देशों से आयात किया जाएगा, जबकि 1.5 मिलियन टन तेल राजस्थान में उत्पादित किया जाएगा।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.