गफार खां, मुराद अली, मोहम्मद सरीफ....पोकरण गोवंश हत्या मामले में ये 3 आरोपी गिरफ्तार, इधर सीज़ हुईं अवैध मीट की दुकान

Pokhran: पोकरण में हाल ही में हुए बैल हत्या मामले के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल है। जिसे देखते हुए नगरपालिका प्रशासन पूरी तरह एक्शन में आ गया है। शुक्रवार शाम नगर पालिका की टीम ने व्यापक अभियान चलाते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से चल रहीं 19 मीट दुकानों पर ताला जड़ दिया। वहीं पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिन 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं गुमाट का रहने वाला गफार खां (55), गुमाट का ही रहने वाला 24 साल का मुराद अली और सिपाहियों के मोहल्ले का रहने वाला 23 साल का मोहम्मद सरीफ। पोकरण पुलिस ने कार्रवाई के लिए पोकरण, सांकड़ा, लाठी, भणियाणा, रामदेवरा थाना की पुलिस टीमों का ज्वाइंट ऑपरेशन चलवाया। जिसके बाद इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। कहा जा रहा है कि जांच के बाद कई और लोग पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं।
घटना के बाद बढ़ा आक्रोश, प्रशासन अलर्ट मोड में
बैल की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला था। स्थिति को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगरपालिका ईओ जब्बर सिंह के निर्देश पर राजस्व अधिकारी रामस्वरूप गुचिया के नेतृत्व में विशेष कार्रवाई की गई। जैसे ही अभियान की भनक फैली, कई दुकानदार दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। बावजूद इसके, प्रशासन ने बंद दुकानों पर भी सील लगाने की कार्रवाई पूरी की।
घर के अंदर भी चल रहा था अवैध कारोबार
कार्रवाई के दौरान प्रशासन को चौंकाने वाली जानकारी मिली। वार्ड नंबर 1 में कई घरों के बाहर ही नहीं, बल्कि अंदर भी अवैध रूप से मीट का व्यवसाय चल रहा था। टीम के पहुंचते ही इलाके में भगदड़ का माहौल बन गया।
इस लिंक को शेयर करें