THU, 15 JANUARY 2026

Cricket T-20 World Cup: बांग्लादेश भारत में खेलेगा अपने टी-20 वर्ल्ड कप के मैच - ICC ने वेन्यू बदलने की मांग की ख़ारिज

news image
खेल
07 Jan 2026, 06:55 pm
148 देखें
रिपोर्टर : Dushyant

(T20 World Cup 2026 Bangladesh India) भारत बांग्लादेश का विवाद अब क्रिकेट की गहराई तक में भी पहुँच चुका है। अपने देश में आईपीएल के प्रसारण को बैन करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से टी-20 वर्ल्ड कप के मैच के लिए वेन्यू बदलने की मांग की थी, जिसे ICC ने ख़ारिज कर दिया है। ICC ने साफ़ कहा कि बांग्लादेश को अपने वर्ल्ड कप लीग के सभी मैच भारत में ही खेलने होंगे। ऐसा नहीं करने की स्थिति में लीग में बांग्लादेश के पॉइंट्स काटे जायेंगे।

आईपीएल से मुस्तफिजुर को बाहर करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम की सुरक्षा को वजह बताते हुए भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया और अपने सभी मैच श्रीलंका में करवाने की रिक्वेस्ट की थी।

(Mustafizur Rahman IPL controversy) दरअसल, बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या के विवाद के चलते भारतीय जनता भड़की हुई थी। इसका असर क्रिकेट में चल रही आईपीएल लीग पर भी पड़ा। 16 दिसम्बर को आईपीएल मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने बांग्लादेशी क्रिकेटर बॉलर मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। विवाद के बीच भारतीय लीग में बांग्लादेशी प्लेयर को खिलाने से भारतीय दर्शकों में आक्रोश भर गया। विरोध के चलते BCCI ने मुस्तफिजुर को खेलने की परमिशन नहीं दी और 3 जनवरी को KKR टीम ने भी मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया। (KKR release Mustafizur)

आईपीएल और KKR टीम से मुस्तफिजुर को बाहर करना बांग्लादेश और उनके क्रिकेट बोर्ड को अखर गया। (Bangladesh ban IPL broadcast) इस पर प्रतिक्रिया में बांग्लादेश ने आईपीएल के ब्रॉडकास्ट पर बैन लगा दिया और जल्द ही होने वाले वर्ल्ड कप के मैच भी भारत में खेलने से मना कर दिया। इसके साथ ही, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को ईमेल किया और वर्ल्ड कप के मैच के लिए जगह को बदलने की मांग की।

सूत्रों के अनुसार, ICC के अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार को ICC के ऑफिशियल्स के साथ BCCI और फिर BCB के अधिकारियों से बातचीत की। विचार विमर्श करने के बाद ICC ने स्पष्ट कहा कि मैच के वेन्यू में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जायेगा।(ICC rejects venue change Bangladesh) बांग्लादेश की टीम को अपने सारे मैच भारत में ही खेलने होंगे, वरना उसके पॉइंट्स कम हो जायेंगे। ICC ने ये भी कहा कि भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अगर बांग्लादेश को कोई चिंता है, तो ICC उनका समाधान करने के लिए साथ काम करेगा।

जल्द ही होने वाले T-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश की टीम 7 फ़रवरी को वेस्ट इंडीज, 9 फ़रवरी को इटली, 14 फ़रवरी को इंग्लैंड और 17 फ़रवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। शुरू के तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में और चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।

वर्त्तमान स्थिति ऐसी है कि पाकिस्तान ने भी भारत के साथ अपने बिगड़े संबंधों के चलते भारत में खेलने से मना कर दिया और अपने मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जायेगा। ऐसे में बांग्लादेश के भी मैच श्रीलंका या कहीं और अरेंज करना ICC के लिए चुनौती हो सकता था।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.