THU, 15 JANUARY 2026

Shah Rukh Khan: BCCI का बड़ा एक्शन! बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर KKR से OUT, शाहरुख खान पर लगे थे देशद्रोह के आरोप

news image
खेल
03 Jan 2026, 01:35 pm
172 देखें
रिपोर्टर : Jyoti Sharma

Shah Rukh Khan on Bangladeshi Player in KKR IPL: बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदना शाहरुख खान पर भारी पड़ रहा है। विरोध इतना तेज हुआ कि बात खिलाड़ी के बहिष्कार से सीधे शाहरूख खान के देशद्रोह तक पहुंच गई। BCCI को भी इसमें घसीटा गया। ऐसे में BCCI ने अब KKR को दो टूक में कह दिया है कि मुस्तफिजुर को बाहर करना ही होगा। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि कर दी कि हालात देखते हुए यह कदम उठाना पड़ा।


बांग्लादेश के खिलाड़ी को खरीदने पर शाहरुख खान को बोला देशद्रोही


शाहरूख की टीम KKR के बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने से लोग इतने भड़के कि उन्हें गद्दार तक कहा जाने लगा। फिर चाहे वो आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य हों या कथावाचक देवकीनंदन, सभी ने खुलकर शाहरुख पर हमला बोला। बीजेपी के संगीत सोम ने शाहरुख को सीधे-सीधे देशद्रोही कहा था...वहीं देवकीनंदन और रामभद्राचार्य ने कहा था कि शाहरुख का झुकाव हमेशा देश के खिलाफ रहा है। उधर शिवसेना ने भी कहा था कि बांग्लादेशी या पाकिस्तानी खिलाड़ी IPL में खेले ही क्यों। बांग्लादेशी खिलाड़ी को IPL टीम में लेने के विरोध पर मुस्ल‍िम संगठनों ने भी पलटवार किया। उन्होंने ये कह दिया कि लोग ये विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो खिलाड़ी मुस्लिम है।






कांग्रेस बोली- ये संत नहीं, बीजेपी प्लांटेड नेता


दूसरी तरफ कांग्रेस ने तो इस पूरे विवाद का फोकस ही बदल दिया था। कांग्रेस नेता राकेश नेता ने तो रामभद्राचार्य और देवकीनंदन की टिप्पणी पर कहा था कि ये संत नहीं बल्कि सत्ता के प्लांटेड लोग हैं। राकेश सिन्हा ने कहा थाकि जब पाकिस्तान के साथ भारत के मैच हुए थे, तब ये लोग कहां थे। BCCI आईपीएल की इजाजत क्यों देता है। गृहमंत्री तब चुप क्यों रहते हैं।






KKR को उठाना पड़ सकता है नुकसान


वहीं BCCI के आदेश के बाद ये तो तय है कि बांगलादेशी खिलाड़ी कोKKR को बाहर निकालना ही होगा। जो टीम के लिए सीधा नुकसान साबित हो सकता है। क्योंकि 9.20 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा गया है फिर उसे अचानक बाहर करना टीम की गेंदबाजी बैलेंस को बिगाड़ सकता है। बता दें कि बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर की डेथ-बॉल कटर इडेन गार्डेन की धीमी पिच पर KKR का बड़ा हथियार थी। अब ये जिम्मेदारी अकेले पथिराना और भारतीय गेंदबाजों पर आ जाएगी और सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या अब KKR की 9.20 करोड़ की मोटी रकम वापस आएगी। क्योंकि इस पर अभी तक कोई साफ जवाब नहीं आया है।

लेकिन आप इस बात पर भी गौर करें कि इस विवाद का असर सिर्फ IPL तक सीमित रहने वाला नहीं है....इससे भारत बनाम बांग्लादेश सीरिज भी खटाई में पड़ती दिख रही है...अगर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार नहीं थमा और सियासी सरगर्मी ठंडी नहीं पड़ी तो ये टूर भी टल सकता है।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.