THU, 15 JANUARY 2026

यशस्वी जायसवाल एक ऐसा बल्लेबाज जो जमा चुका है तीनों फॉर्मेट में शतक

news image
खेल
28 Dec 2025, 04:48 pm
160 देखें
रिपोर्टर : Ashish Bhardwaj

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौजूदा दौर के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता है। तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके जायसवाल ने जब-जब मौका मिला, अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। इसके बावजूद टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर वनडे और टी20 में उन्हें अब तक नियमित जगह नहीं मिल पाई है।


रविवार को 24 साल के हुए यशस्वी जायसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुआ था। बचपन में ही उनका परिवार मुंबई आ गया, जहां से उनके संघर्ष की असली कहानी शुरू हुई। आर्थिक तंगी और कठिन हालातों के बीच जायसवाल ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा और कड़ा संघर्ष करते हुए पहले मुंबई की टीम और फिर भारतीय टीम तक का सफर तय किया।


घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर 14 जुलाई 2023 को उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इसी साल उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा, जबकि 2025 में वनडे टीम में भी उनकी एंट्री हुई। बीते दो वर्षों में जायसवाल ने खुद को एक विस्फोटक और भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज के रूप में साबित किया है।


हालांकि, क्रिकेट में सिर्फ फॉर्म ही नहीं, किस्मत की भी बड़ी भूमिका होती है। जायसवाल के पास फॉर्म तो है, लेकिन किस्मत फिलहाल उनका पूरा साथ देती नजर नहीं आ रही। टी20 विश्व कप 2024 की टीम में उनका चयन जरूर हुआ, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं टी20 विश्व कप 2026 की संभावित टीम में भी उनका नाम शामिल नहीं है।


वनडे फॉर्मेट में भी उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल की चोट के कारण मौका मिला था। उस मौके को उन्होंने शानदार तरीके से भुनाया और आखिरी वनडे में शतक जड़ दिया। अब सवाल यह है कि गिल की वापसी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में जायसवाल को टीम में जगह मिलती है या नहीं।


टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल को डेब्यू के बाद लगातार मौके मिले हैं और उन्होंने इस पारंपरिक फॉर्मेट में भारत के साथ-साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण पिचों पर भी रन बनाए हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है, जहां वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।


अगर उनके करियर आंकड़ों पर नजर डालें तो जायसवाल अब तक 28 टेस्ट मैचों में 7 शतकों की मदद से 2,511 रन बना चुके हैं। वहीं 4 वनडे में उनके नाम 1 शतक के साथ 171 रन दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 23 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों की बदौलत 723 रन बनाए हैं।


इस लिंक को शेयर करें

ads
लेटेस्ट खबरें
ads
© 2025 Bharat Raftar. All rights reserved. Powered By Zentek.