बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास के बाद एक और हिंदू की हत्या, बस नारे देते रह गए तारिक रहमान

Bangladesh another Hindu Murder: बांग्लादेश में एक तरफ BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान अपने मुल्क की जनता को सुरक्षित वातावरण देने के बड़ी-बड़ी बातें कहते रह गए और दूसरी तरफ दीपू चंद्र दास के बाद एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। 29 साल के इस युवक का नाम अमृत मंडल उर्फ सम्राट बताया जा रहा है। बांग्लादेश के अखाबर द डेली स्टार ने पुलिस के हवाले से बताया कि ये वारदात बुधवार रात को 11 बजे राजबाड़ी शहर के पांग्शा उपजिला के होसेनडांगा गांव में हुई थी। ये इलाका राजधानी ढाका से करीब 200 किमी की दूरी पर है। वहीं इस घटना पर बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार (Muhammad Yunus) ने कहा है कि ये वारदात सांप्रदायिक घटना से जुड़ी नहीं है।
अपराध से जुड़ा था मामला?
सरकार ने एक बयान में कहा है कि इस हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर जो भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है उसका संज्ञान लिया है और इस बात का खंडन करना चाहते हैं कि इस घटना का सांप्रदायिक हिंसा से कई संबंध नहीं है। सरकार ने अपने बयान में कहा कि पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि ये जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा मामला था।
क्या सच कह रही है बांग्लादेश की पुलिस और सरकार?
दरअसल जिस हिंदू युवक अमृत मंडल की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या की है उसे लेकर पुलिस ने कहा है कि वो होसेनडांगा गांव की ही रहने वाला था लेकिन वो क्रिमिनल था और पहले भी उसके नाम कई आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बांग्लादेशी अखबार ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि अमृत मंडल जबरन वसूली का काम करता था और लोगों को डराता-धमकाता था। कई सालों तक भारत में छिपा रहा था और 24 दिसंबर को जिस दिन ये घटना हुई उस दिन अमृत उर्फ सम्राट अपने साथियों के साथ अपने होसेनडांगा गांव में ही शाहिदुल इस्लाम नाम के एक शख्स से घऱ जबरन वसूली करने गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ देर बाद शाहिदुल के घर वाले उसे चोर-चोर कहकर चिल्लाते हुए उस पर टूट पड़े। देखते ही देखते वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गई और अमृत को पीटने लगे। कहा जा रहा है कि अमृत के दूसरे साथी तो भाग गए लेकिन अमृत को लोगों ने इतना पीटा कि वो मर गया।
ये बयान बांग्लादेश की पुलिस ने दिए हैं जिसे वहां के अखबारों-मीडिया ने छापा है। हालांकि लोग अब इस पर भी विश्वास नहीं कर रहे हैं क्योंकि महज़ 7 दिन पहले हुई हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर भी पहले ये कारण बताया गया था कि उसने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ कुछ बोलकर ईशनिंदा की है लेकिन जब जांच हुई तो ये आरोप भी झूठे निकले।
अमृत मंडल की हत्या पर शेख हसीना का बयान
दीपू चंद्र दास के बाद एक और हिंदू युवक की हत्या के इस मामले में शेख हसीना का भी बयान सामने आया है। शेख हसीना ने बांग्लादेश सरकार पर गैर मुसलमानों को संरक्षण ना देने का आरोप लगाया और कहा कि अवैध तरीके से जो लोग सत्ता में आए हैं उनके संरक्षण में अल्पसंख्यकों के साथ मुल्क में अत्याचार हो रहा है। अल्पसंख्यकों को जिंदा जलाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। अगस्त में हमारी सरकार गिरने के बाद से हिंदू और दूसरे अल्पसंख्यकों के साथ लगातार हिंसा हो रही है। हालांकि बांग्लादेश के लोग इस अंधे दौर को ज्यादा दिन तक जारी नहीं रहने देंगे।
दूसरी तरफ बांग्लादेश में अब जगह-जगह हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर लोगों का विरोध भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में ढाका में दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में नेशनल हिंदू महाजोत के सदस्य नेशनल प्रेस क्लब में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस लिंक को शेयर करें