हनुमान बेनीवाल का डोटासरा-पायलट-बीजेपी पर बड़ा हमला! बोले- 15 मिनट में छोड़कर भाग जाएंगे

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में फिर से हलचल तेज हो चली है। नागौर में RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट समेत कांग्रेस और बीजेपी सभी को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे कमजोर करने निकले थे सब लेकिन मेरे वोट कम नहीं हुए। नागौर में अगर किसी भी नेता के पास मेरे जितने वोट हों तो उसका नाम बताओ। 1 लाख—95 हजार वोट कौन ला सकता है? नाम बता दो। जो इस परिस्थिति के अंदर चुनाव लड़ ले, बताओ नाम।
15 मिनट में छोड़कर भाग जाएंगे- Hanuman Beniwal
बेनीवाल ने कहा कि सरकार के अंदर मुझे बिठा दो और चार नेताओं के नाम बता दो कि ये चुनाव लड़ेंगे। अगर वो दिख जाए तो मुझे बताना, वो 15 मिनट बाद नागौर छोड़ कर भाग जाएंगे। बेनीवाल ने सचिन पायलट और PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को निशाने पर लेते हुए कहा कि तमाम लोग मुझे कमजोर करने में लगे थे लेकिन मेरा वोट बैंक वहीं खड़ा है। बेनीवाल ने सिर्फ कांग्रेस को ही नहीं बल्कि बीजेपी को लपेटे में लिया और ताना मारते हुए कहा कि रिछपाल मिर्धा बीजेपी में बैठकर क्या कर रहे हैं? डेगाना में उन्हें पूछता कौन हैं? यहां तो अजय सिंह तिलक जो चाहेंगे वही होगा। बता दें कि अजय सिंह तिलक जो डेगाना में विधायक हैं।
2028 में गलती नहीं होगी- बेनीवाल
बेनीवाल ने कहा कि ज्योति मिर्धा भी जीत गईं मुझे धन्यवाद तो दो। जब आप वेंटिलेटर पर चले जाते हो तो मैं ही आपको ठीक करता हूं। वहीं बेनीवाल ने 2028 के चुनाव पर भी इशारा करते हुए कहा कि इस बार मुझसे गलती हो गई। लेकिन अगली बार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि सत्ता के सिंहासन पर किसान का बेटा बैठे। ये लाइन सिर्फ बेनीवाल की भावनात्मक अपील नहीं थी बल्कि बेनीवाल के 2028 के बड़े लक्ष्य की झलक भी देती है। जिसमें राजस्थान की सत्ता में किसान राजनीति को केंद्र में लाने की कोशिश की जा रही है।
इस लिंक को शेयर करें