Hanumangarh News: नगरपालिका चुनाव में जबरदस्त हंगामा, नहीं शुरू हो सका मतदान
हनुमानगढ़ जिले की भादरा नगर पालिका चुनाव मे उस समय हंगामा हो गया. जब चुनाव का शुरू समय बीत जाने के बाद मतदान शुरू नहीं हुआ. बता दें कि आज भादरा नगरपालिका के अध्यक्ष को लेकर मतदान सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होना था.
हनुमानगढ़ जिले की भादरा नगर पालिका चुनाव मे उस समय हंगामा हो गया. जब चुनाव का शुरू समय बीत जाने के बाद मतदान शुरू नहीं हुआ. बता दें कि आज भादरा नगरपालिका के अध्यक्ष को लेकर मतदान सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होना था.
ये भी पढ़ें: पानी की समस्या को लेकर स्थानीयों ने लगाया जाम
निर्धारित समय पर नहीं शुरू हुआ मतदान
निर्धारित समय पर करीबन 10:00 बजे कांग्रेस प्रत्याशी मुस्कान बानो के साथ 21 पार्षद बस से मतदान स्थल पहुंचे, लेकिन सवा घंटा बीतने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ.
एसडीएम जेपी चंदेलिया छुट्टी पर
जानकारी मिली कि निर्वाचन अधिकारी एसडीएम जेपी चंदेलिया मौके पर मेडिकल छुट्टी लेकर चले गए. इससे मतदान शुरू नहीं हो सका. जिस पर पूर्व विधायक बलवान पूनिया और उनके समर्थकों ने रोष जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और सरकार के दबाव में मतदान को प्रभावित करने के आरोप लगाए.
मतदान की तारीख को लेकर प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं होने से ये हथकंडे अपना रही है. खबर लिखे जाने तक कांग्रेस के समर्थक, 21 पार्षद मतदान स्थल पर नगर पालिका भवन के अंदर मौजूद रहे. लेकिन मतदान शुरू नहीं हुआ और सीपीएम और कांग्रेस समर्थकों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है. वहीं पूर्व विधायक ने चेतावनी दी है कि जब तक मतदान की तारीख तय नहीं की जायेगी तब तक वो यहीं बैठे हैं.
रिपोर्ट- सुधीर पाल