Alwar News: पानी की समस्या को लेकर स्थानीयों ने लगाया जाम, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
अलवर में पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 58 के लोगों ने एरोड्रम रोड पर जाम लगा दिया. जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा.
अलवर में पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 58 के लोगों ने एरोड्रम रोड पर जाम लगा दिया. जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में आक्रोश, शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
10 दिन पहले भी लगाया था जाम
स्थानीय निवासी पलविंदर सिंह ने बताया कि आज से 10 दिन पहले भी यहां के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर जाम लगाया था. उस टाइम जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पानी जल्दी आ जाएगा. लेकिन उसके बाद एक हफ्ते तक भी कोई अधिकारी यहां पर नहीं आया. इसलिए परेशान होकर स्थानीय निवासियों ने एरोड्रम रोड को जाम कर दिया.
अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई
वहीं निवासियों का यह भी कहना है कि हम नगर निगम, कमिश्नर, महापौर के पास भी होकर आ गए हैं. हमारी बोरिंग खराब हो चुकी है. लेकिन उन्होंने भी हमारी समस्या नहीं सुनीं. इससे परेशान होकर स्थानीय निवासियों को आज रोड जाम करना पड़ा.
स्थानीयों को समझाने के बाद खुलवाया गया जाम
जाम की सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय निवासियों से समझाया. उसके बाद स्थानीय निवासियों ने जाम को खोला और पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करवाई.
रिपोर्ट- सुधीर पाल