एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से पहले जान लीजिए नियम, पहनने से मिलेंगे ये फायदे

एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से पहले जान लीजिए नियम, पहनने से मिलेंगे ये फायदे

Date: Aug 12, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

एक मुखी रुद्राक्ष

एक मुखी रुद्राक्ष को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि, जो भी व्यक्ति एक मुखी रुद्राक्ष धारण करता है उस पर भगवान शिव का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। इसका क्या महत्व है और इसे धारण करने के क्या नियम हैं? आइए जानते हैं।

एक मुखी रुद्राक्ष का महत्व

ऐसी मान्यता है कि जो भी इसकी पूजा करता है उसके घर और परिवार में सुख और शांति आती है। इसके अलावा मृत्यु का भय दूर हो जाता है।

किसे धारण करना चाहिए ?

एक मुखी रुद्राक्ष को डॉक्टरों, वकीलों और प्रोफेसरों को पहनना काफी शुभ माना जाता है। इसे मेष, सिंह व धनु राशि वालों के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। जिन लोगो की कुंडली में सूर्य कमजोर है उनको एक मुखी रुद्राक्ष अवस्य धारण करना चाहिए।

क्या है नियम?

इसे धारण करने के लिए लाल धागे के साथ पेंडेंट के रूप में पहनना चाहिए. कभी भी इसे काले रंग के धागे में नहीं पहनें इससे अशुभ प्रभाव पड़ता है। इसे धारण करने से पहले रुद्राक्ष मंत्र और रुद्राक्ष मूल मंत्र का 9 बार जाप करना चाहिए।

तामसिक भोजन ना करें

इसे पहनने के बाद तामसिक भोजन ना करें अगर रुद्राक्ष का धागा गंदा या खराब हो जाए तो इसे बदल दें। इसे धारण करने के बाद अशुद्ध स्थान पर जाने से बचना चाहिए।

अंतिम संस्कार में न जाएं

रुद्राक्ष पहने हुए धूम्रपान न करें न ही शराब पियें।इसे पहनकर किसी अंतिम संस्कार में न जाएं।रुद्राक्ष को पहने हुए सोये भी न। ध्यान रहे की आप स्नान करते समय भी रुद्राक्ष पहने नहीं रह सकते है।टॉयलेट जाने से पहले भी रुद्राक्ष को उतार दे।

पहनने के फायदे

एक मुखी रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति को मृत्यु पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है, आपके जीवन में सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं, यह ध्यान और योग के दौरान ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है,एक मुखी रुद्राक्ष पहनने से आपका तनाव कम होता है,यह हृदय, रक्तचाप और आंखों की रोशनी के लिए भी अच्छा माना जाता है।

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..