प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले
Date: Sep 20, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
प्याज का रस
ऐसा माना जाता है कि प्याज का रस बालों के लिए वरदान होता है, बालों को मजबूत, घना व लंबा करने में मदद करता है
पोषक तत्व
प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को अंदरूनी पोषण देता है, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को सफेद होने से भी रोकता है देखें हैं
लगाने का तरीका
किसी भी चीज का असर तब दिखता है जब उसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए, तो आज हम आपको बताएंगे कि प्याज का रस बालों में कैसे लगाएं
रस निकालें
सबसे पहले मिक्सी के जार में प्याज डालकर पीस लें,अब पिसे हुए प्याज को सूती कपड़े में बांधकर निचोड़ लें
कैसे लगाएं
बालों को दो भागों में डिवाइड कर लें, इसके बाद उंगलियों की मदद से पूरे स्कैल्प में लगाएं और मसाज करें
शैंपू करें
आधे घंटे तक प्याज के रस को बालों में लगे रहने दें फिर इसके बाद इसे किसी भी माइल्ड शैंपू से बलों को धो लें
कितनी बार इस्तेमाल करें
प्याज के रस को आप बालों में हफ्ते या 10 दिन पर लगा सकती है इससे बालों की जड़े मजबूत होती है साथ ही सॉफ्ट और शाइनी भी देखते हैं
प्याज का तेल
अगर आप प्याज का रस नहीं लगाना चाहते हैं तो आप घर पर आसानी से प्याज का तेल भी बना सकते हैं
कैसे बनाएं तेल
नारियल के तेल में कुछ प्याज के टुकड़े डालकर गर्म कर लें, जब तक प्याज काली ना हो जाए तब तक तेल को पकाएं
तेल लगाएं
तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें फिर तेल से बालों की जड़ों में अच्छे से मसाज करें, इससे भी आपको कई फायदे मिलेंगे
Next: इन ब्रांड्स के मालिक हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, करते है करोड़ो की कमाई
Find out More..