कब जलाएं लौंग और कपूर? यहां जानिए घर पर कैसा पड़ता है असर

कब जलाएं लौंग और कपूर? यहां जानिए घर पर कैसा पड़ता है असर

Date: Sep 11, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

लौंग कपूर का महत्व

ज्योतिष साथ में लौंग और कपूर को विशेष महत्व दिया गया है. किसी भी तरह की पूजा पाठ में इसका इस्तेमाल अनिवार्य होता है.

पूजा अधूरी

ऐसा माना जाता है की लौंग और कपूर के बिना कोई भी पूजा सफल नहीं होती, वो अधूरी रह जाती है. इसे जलाने से घर से नकारात्मकता दूर होती है.

कब जलाएं लौंग कपूर?

भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं कि लौंग कपूर कब जलाना शुभ होता है. और इसे किस विशेष काम में जलाने से सफलता मिलती है.

शाम की पूजा

शाम को पूजा करते समय लौंग और कपूर जलाना चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है और मां लक्ष्मी खुश होती हैं.

मिलती है शांति

शाम के समय लौंग और कपूर जलाने से न सिर्फ मन को शांति मिलती है, बल्कि तन भी निरोगी रहता है. इसके साथ कार्यों में सफलता के योग भी बनते हैं.

टलते हैं संकट

रणबीर कपूर को एक साथ जलाने से भविष्य में आने वाले सभी संकट टल जाते हैं. साथ ही गृह कलेश से छुटकारा मिलता है.

इस तरह जलाएं लौंग कपूर

अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं तो लौंग कपूर को चांदी की कटोरी में जलाएं. इससे आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं. और धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

परेशानियां होती हैं दूर

मंगलवार के शाम हनुमान जी के सामने लौंग और कपूर को जलाने से जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. और घर में सुख समृद्धि वास करने लगती है.

शाम का समय सबसे सही

लौंग और कपूर को जलाने का सही समय शाम का होता है. कहते हैं इस वक्त मां लक्ष्मी की कृपा घर परिवार पर बनी रहती है.

Next: सिर्फ एक इलायची बना देगी करोड़पति, बस अपनाने होंगे ये छोटे से उपाय

Find out More..