प्रेमानंद महाराज से जाने घर में कहां लगाएं मोर पंख

प्रेमानंद महाराज से जाने घर में कहां लगाएं मोर पंख

Date: Sep 18, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

मार्गदर्शन

कथा वाचक प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं, तो आज महाराष्ट्र से जानते हैं कि मोर पंख घर में कहां रखना चाहिए

सवाल जवाब

सत्संग के दौरान एक भक्त ने महाराज से पूछा की मोर पंख घर में रखना चाहिए या नहीं, इसे कहां रखना शुभ माना जाता है

मोर पंख शुभ

प्रेमानंद महाराज के अनुसार घर में मोर पंख रखना बेहद शुभ माना जाता है,  लेकिन इसे सही जगह पर रखना बहुत जरूरी है

तिजोरी में रखें

महाराज ने बताया कि मोर पंखों घर में ऐसी जगह रखना चाहिए जहां पर आप धन रखते हैं यानी मोर पंख तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है

स्टडी टेबल

इसके अलावा आप बच्चों के पढ़ने लिखने वाले टेबल पर भी मोर पंख रख सकते हैं, स्टडी टेबल पर मोर पंख रखना शुभ माना जाता है

मोर पंख का संबंध

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि मोर पंख का संबंध भगवान कार्तिकेय और विद्या की देवी मां सरस्वती से है

कैसे रखें

महाराज अनुसार मोर पंख को हमेशा खड़ा करके रखना चाहिए, इसे जहां भी रखें खड़ा करके रखें

लाभ

इसे आप फूलदान में भी रख सकते हैं, मोर पंख को खड़ा करके रखने से ज्यादा लाभ मिलता है

अत्यंत प्रिय

प्रेमानंद महाराज के अनुसार भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख अत्यंत परी है और वे इसे हमेशा अपने मुकुट पर धारण करते है

Next: लंबे और घने बालों के लिए घर में ही आसानी से बनाए ये तेल

Find out More..