Chhath Puja 2024: अगर दुखों से पानी है मुक्ति, तो छठ में कर लें ये उपाय
Date: Nov 04, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
छठ पूजा
हिंदू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व है. महिलाएं छठ का व्रत अपनी संतान की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना के लिए रखती हैं.
कब है छठ पूजा?
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल छठ का त्यौहार 7 नवंबर के दिन मनाया जाएगा. इस दिन पूजा करने का विधान है.
शुभ मुहूर्त
छठ पर्व के शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस साल 7 नवंबर को रात 12 बजकर 41 मिनट पर होगी. इसका समापन 8 नवंबर को देर रात 12 बजे होगा.
उपाय
ऐसे कई उपाय होते हैं, जिन्हें छठ के दौरान करना बेहद शुभ माना जाता है. इन उपायों को करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं.
अर्घ्य देना
छठ पूजा के सबसे पहले स्नान करें. फिर सूर्य देव का ध्यान करते हुए उन्हें अर्घ्य दें. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा हमेशा बनी रहती है.
गुड़ का दान
छठ पूजा में गरीबों को गुड़ का दान करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप कच्चे चावल और गुड़ को जल में प्रवाहित करें. इससे कुंडली के सूर्य की स्थिति मजबूत होगी.
सिक्का करें प्रवाहित
छठ पूजा के दौरान तांबे के सिक्के को बहते हुए जल में प्रवाहित करें. इससे संतान के जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी
सफलता के लिए
किसी भी कार्य में सफलता लाने के लिए छठ पूजा के दौरान सूर्य को अर्घ्य दें. इससे रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे.
Next: भूलकर भी खराब पड़ी इमर्शन रॉड को ना फेंके, घर के कामों में इस तरह करें इस्तेमाल