चेहरे पर बिना सोचे समझे करते है हल्दी का इस्तेमाल, तो हो जाएं अलर्ट, बरते सावधानी

चेहरे पर बिना सोचे समझे करते है हल्दी का इस्तेमाल, तो हो जाएं अलर्ट, बरते सावधानी

Date: Nov 22, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

हल्दी

 त्वचा को निखारने के लिए बाजार में कई उत्पाद आसानी से उपलब्ध हैं, बावजूद इसके आज भी कई लोग घरेलू नुस्खों पर विश्वास करते हैं| इनमें एक हल्दी भी है, जिसे हम बिना सोचे समझे स्किन पर लगा लेते है| 

ये चीजें न मिलाएं

 हल्दी में नींबू का रस और खीरे का रस मिलाने से बचना चाहिए| नींबू में सिट्रिक एसिड होता है| वहीं हल्दी गर्म और खीरे का रस ठंडा होता है ऐसे में इन दोनों को मिलाकर स्किन पर लगाने से रिएक्शन हो सकता है|

ज्यादा देर न लगाएं

 हल्दी के पैक को 20 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि हल्दी अपना रंग छोड़ती है और अगर इसे आप ज्यादा देर तक लगा कर रखेंगे तो इससे स्किन में पीलापन नजर आने लग जाएगा|

साफ हल्दी 

 त्वचा के लिए हमेशा शुद्ध हल्दी का उपयोग करें। शुद्ध हल्दी ही त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करती है। मिलावट की वजह से आपकी त्वचा डैमेज हो सकती है।

पैच टेस्ट

 पैच टेस्ट के लिए पहले इसे त्वचा के एक छोटे हिस्से पर लगाकर देखें। इससे यह पता चलेगा कि त्वचा को हल्दी से एलर्जी नहीं है। 

धूप से बचें

 हल्दी लगाने के तुरंत बाद धूप में जाने से बचें। यदि आप हल्दी लगाने के तुरंत बाद ही सूरज की रोशनी के सामने जाते हैं तो इससे चेहरे पर कई परेशानियां होने लगती हैं।

साबुन का इस्तेमाल नहीं

 हल्दी का फेस पैक लगाने के तुरंत बाद साबुन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. कम से कम हल्दी फेस पैक लगाने के एक से दो दिन बाद ही चेहरे पर साबुन लगाने की सलाह दी जाती है| 

Next: भूलकर भी फ्रिज के ऊपर ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद

Find out More..