सावन में इस तरह करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, नियमों पर रखें खास ध्यान

सावन में इस तरह करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, नियमों पर रखें खास ध्यान

Date: Jul 27, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

लड्डू गोपाल की सेवा

इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है. इस खास महीने में लड्डू गोपाल की सेवा का भी खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

मान्यता

मान्यताओं की माने तो महाशिवरात्रि के दिन शिव जी पहली बार प्रकट हुए थे. 

श्री कृष्ण

लड्डू गोपाल जी भगवान श्री कृष्ण का बाल स्वरूप हैं. जिनकी सेवा घर में एक सदस्य की तरह ही की जाती है.

इस तरह करें श्रृंगार

आज हम आपको बताएंगे कि सावन के इस महीने में किस तरीके से लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया जाए.

श्रृंगार का महत्व

लड्डू गोपाल के श्रृंगार का काफी ज्यादा महत्व है. सावन के महीने में उन्हें हरे रंग के कपड़ों से सजाना चाहिए.

हरे रंग की पोशाक

सावन में लड्डू गोपाल को हरे रंग की पोशाक से तैयार करना चाहिए. कहते हैं इस महीने में उनका श्रृंगार हरे रंग से करने से वो काफी ज्यादा खुश होते हैं.

इत्र का महत्व

लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते वक्त उन्हें मोगरे का इत्र जरूर लगाए ऐसा करने से लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं.

आभूषण

सावन के खास महीने में आप लड्डू गोपाल का श्रृंगार फूलों से भी कर सकते हैं. इसके साथ आप फूलों से कई तरह के आभूषण भी तैयार कर सकते हैं.

जानिए नियम

नियमों के अनुसार लड्डू गोपाल को रोज स्नान करवाना चाहिए. स्नान करने के बाद लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान करना चाहिए.

चंदन का लेप

लड्डू गोपाल को स्नान करने के बाद उनके पूरे शरीर में चंदन से लेप करें. चंदन का लेप सूखने के बाद उनका अभिषेक गंगाजल से करें, और फिर आखिर में उनका श्रृंगार करें.

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..