Diwali 2024: सीताफल से लड्डू बनाकर मां लक्ष्मी को करें खुश, सारी मनोकामनाएं हो जाएंगी पूरी
Date: Oct 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
मां लक्ष्मी को प्रिय सीताफल
मां लक्ष्मी को सीताफल अति प्रिय है. जिस वजह से दिवाली में भक्त उन्हें सीताफल की खीर बनाकर भी अर्पित करते हैं.
पूजा का महत्व
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. इससे घर में सुख समृद्धि का वास होता है. इसके साथ धन लाभ भी होता है.
सीताफल की रेसिपी
दिवाली के मौके पर अगर आप सही ढंग से पूजा नहीं कर पा रहे हैं, तो मां लक्ष्मी को सीताफल की ये रेसिपी बनाकर जरूर भोग में चढ़ाएं.
सीताफल के लड्डू
आज हम आपको सीताफल के लड्डू बनाने की आसान सी रेसिपी के बारे में बताएंगे. माता के पसंदीदा लड्डू चढ़ाकर आप अपनी हर मनोकामना पूरी कर सकेंगे.
पहला स्टेप
सीताफल के लड्डू बनाने लिए सबसे पहले सीताफल का गूदा निकाल लें. इसे अच्छी तरह मिक्स करें ताकि कोई लम्प्स ना रह जाए.
दूसरा स्टेप
अब एक पैन में घी गर्म करें. अब इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें और सुनहरा होने तक भून लें.
तीसरा स्टेप
सीताफल के गुदे को नारियल के साथ करीब 5 मिनट तक पकाएं. ये मिश्रण धीरे धीरे गाढ़ा होना शुरू हो जाएगा.
चौथा स्टेप
अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क मिलाएं. इसे गाढ़ा होने तक पकाएं. अब इसमें कटे हुए मेवे, इलायची पाउडर को डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
पांचवा स्टेप
इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें. उसके बाद हथेली में घी डालकर लड्डू जा शेप दें. फिर नारियल के भूरे से उसे गार्निश कर लें.
आखिरी स्टेप
सीताफल के लड्डू बनकर तैयार हैं. दिवाली में इन लड्डुओं को पूजा के थाल में रखकर मां लक्ष्मी को भोग लगाएं.
Next: ज्यादा रोटी खाना सेहत के लिए होता नुकसानदायक, जानें एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए ?
Find out More..