देव उठनी एकादशी के दिन कर लें ये उपाय, जीवन में बनी रहेगी सुख और शान्ति
Date: Nov 07, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
देव उठनी एकादशी
हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर देव उठनी एकादशी मनाई जाती है| सभी एकादशी में से ये एकादशी बहुत विशेष मानी जाती है| इस दिन से मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है| इस दिन कुछ उपायों को करने से जीवन की तमाम बड़ी मुश्किलों से राहत पाई जा सकती है|
पीले रंग के कपड़े पहनें
एकादशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें और उसके बाद पीले रंग के वस्त्र पहनें ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।
नहाने के पानी में हल्दी
एकादशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें|
भगवान विष्णु का पूजन
अगर आपके भी करियर में बाधा आ रही है तो देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केसर वाले दूध से अभिषेक करें|अगर विवाह से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो पूजा के दौरान केसर, हल्दी या पीले चंदन का तिलक करें।
पीपल का पेड़
देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद शाम को पेड़ के नीचे दीपक जलाएं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति को जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।
तुलसी की पूजा
कार्तिक माह में तुलसी की पूजा करने का खास महत्व है। देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में गन्ने का रस मिलाकर चढ़ाएं। इसके बाद देसी घी का दीपक जलाकर तुलसी माता की आरती करें।
मां लक्ष्मी की पूजा
हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। यह तिथि विष्णु जी और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुभ मानी जाती है। इस दिन मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है।
Next: सिर्फ पका ही नहीं, कच्चा केला भी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं