सिर्फ 20 मिनट में कमोड होगा साफ, डालनी होगी ये जादुई टैबलेट

सिर्फ 20 मिनट में कमोड होगा साफ, डालनी होगी ये जादुई टैबलेट

Date: Nov 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

साफ टॉयलेट

सफेद और चमकदार टॉयलेट किसी के भी दिल को खुश कर सकता है. लेकिन कमोड में लगे पीले और जिद्दी दाग आपकी इस सोच पर पानी फेर सकते हैं.

कीटाणुओं का घर

डेली लाइफ में हर कोई टॉयलेट का इस्तेमाल करता है. टॉयलेट में कमोड की शीट कीटाणुओं का घर होती है. इसे साफ ना रखा गया तो, कई बीमारियां हो सकती हैं.

अलर्ट होने की जरूरत

गंदे टॉयलेट की वजह से बदबू आती है. ऐसे में आपको अलर्ट होने की जरूरत है. गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से  यूरिन इन्फेक्शन की समस्या भी हो सकती है.

सफाई का आसान तरीका

कमोड को हफ्ते में करीब दो बार साफ करना चाहिए. अगर टॉयलेट में लगे पीले दाग आसानी से नहीं हट रहे तो, आप कुछ आसान सी ट्रिक्स आजमा सकते हैं.

डेंचर टैबलेट्स

टॉयलेट शीट को चमकाने के लिए आपको एक्सपायर या इस्तेमाल ना होने वाली डेंचर टैबलेट्स की जरूरत पड़ेगी.

कैसे करें इस्तेमाल?

घर में अगर किसी मेंबर ने डेंटल ट्रीटमेंट करवाया है, तो ये टैबलेट आसानी से मिल जाएगी. अगर ये घर पर ना मिले तो, इसे बाजार से भी खरीदा जा सकता है।l.

पहला स्टेप

सबसे पहले कमोड में एक डेंचर टैबलेट डालें. अब इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दे. कुछ देर में पानी का रंग नीला हो जाएगा.

दूसरा स्टेप

अब टॉयलेट ब्रश की मदद से कमोड की शीट को अच्छे से साफ कर लें. फिर जब आप इसे फ्लश करेंगे तो कमोड शीट एक दम चमक जाएगी.

Next: गलती से भी वॉशिंग मशीन में ना धोएं ये चीजें, वरना कपड़े हो जाएंगे तहस नहस

Find out More..