शुक्रवार का रखते हैं व्रत तो जान लें नियम, मां लक्ष्मी की बरेसगी कृपा

शुक्रवार का रखते हैं व्रत तो जान लें नियम, मां लक्ष्मी की बरेसगी कृपा

Date: Sep 02, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

पूजा

महालक्ष्मी धन की देवी होती है इसलिए घर, ऑफिस दुकान जैसी जगहों पर मां लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा की जाती है

व्रत

महालक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ लोग शुक्रवार को व्रत भी रखते हैं

समर्पित

हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है

व्रत का नियम

तो आज हम आपको बताएंगे मां लक्ष्मी के व्रत-पूजन का नियम, जानने के लिए आगे स्लाइड करे

संकल्प

शुक्रवार के दिन सुबह स्नान कर व्रत रखने का संकल्प लें, दिन भर मन में मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें, इस दिन नमक का सेवन न करें और फलहार खाएं

प्रतिमा

मां लक्ष्मी की पूजा मुख्य रूप से सूरज ढ़लने के बाद की जाती है, दूसरों की पूजा के लिए सबसे पहले एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर माँ लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करें

गहना

इसके बाद मुट्ठी भर चावल रखकर उसके ऊपर तांबे के लोटे में जल भरकर रख दें, उसके ऊपर एक कटोरी में सोने चांदी के आभूषण रखें

फूल

अगर आपके पास गहना नहीं है तो उसकी जगह आप सिक्का भी रख सकते हैं, साथी एक गुलाब का फूल कटोरी में जरूर रखें

बुरी भावनाओं से बचें

याद रहे व्रत के दौरान किसी के भी प्रति मन में बुरी भावना ना लाएं

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..