नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज
Date: Sep 19, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
आधार कार्ड
आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. क्योंकि आपको इसकी जरूरत ज्यादा जगहों पर पड़ती है. सरकारी योजनाएं हासिल करने के लिए भी आधार कार्ड बेहद जरूरी है.
आधार में जानकारी
आधार कार्ड में आपसे जुड़ी अहम जानकारियां होती हैं. इसके अलावा आपकी पहचान के लिए इसमें तस्वीर भी लगी होती है.
अगर नहीं पसंद फोटो
किसी किसी के आधार कार्ड में जो फोटो लगी होती है, उसमे बहुत ही अजीब सी होती है. जिसमें यहां तो व्यक्ति बीमार लगता है, या फिर डरावना और बदसूरत.
इस तरह करें चेंज
अगर आप आधार में लगी इस तरह की फोटो से खुश नहीं हैं, और इसे चेंज करना चाहते हैं तो ऐसा करना संभव है. वो कैसे, चलिए जानते हैं.
ऑनलाइन बदलेगी फोटो
आधार कार्ड में और बदलाव तो ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन बात फोटो बदलने की हो तो, ये काम आपको ऑफलाइन करवाना होगा. जिसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा.
कैसे बदलेगी फोटो?
UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक केंद्र पर आपको जाकर एक फॉर्म भरना होगा. फार्म होने के बाद वहां पर आपकी एक फोटो खींची जाएगी. इसके लिए आपको अपनी बायोमेट्रिक इन्फॉर्मेशन भी देनी होगी.
शुल्क
आधार में किसी भी तरह की बदलाव के लिए ₹100 का शुल्क देना पड़ता है. फोटो अपडेट होने में लगभग 3 महीने का समय लगता है. जिसके बाद आप डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Next: पैर में क्यों बांधना चाहिए काला धागा? हैरान करने वाली है वजह