Ganesh Chaturthi 2024: थीम बेस्ड पर सजाएं बप्पा का मंडप, हर कोई हो जाएगा आकर्षित

Ganesh Chaturthi 2024: थीम बेस्ड पर सजाएं बप्पा का मंडप, हर कोई हो जाएगा आकर्षित

Date: Sep 05, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

गणेश चतुर्थी

हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष तिथि को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा, गणेश चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है, 10 दिनों के इस त्यौहार की शुरुआत इस साल 6 सितंबर से हो रही है

बप्पा का थीम बेस्ड मंडप करें तैयार

अगर आप भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा को अपने घर लाने वाली है तो, इन टीम बेस्ड तरीके से बप्पा के दरबार को सजाएं

जंगल थीम

अगर आप बप्पा को नेचुरल वाइब्स देना चाहते हैं, तो आप मंडप की सजावट के लिए हरे पेड़ पौधे, पहाड़, चांद तारे का इस्तेमाल करें

इको फ्रेंडली चतुर्थी

आप रेउसाबल चीजों से भी बप्पा के दरबार को सजा सकते हैं, थर्माकोल से बनी प्लेट कटोरी की मदद से मंडप सजाएं, अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप इन प्लेट कटोरी को कलर कर सकते हैं या फिर इनके बीच में लाइट लगा सकते हैं

फूलों का गुलदस्ता

आप फूलों की मदद से भी बप्पा का  मंडप सुंदर और भव्य तरीके से तैयार कर सकते हैं, सजावट के लिए नंगी पीले लाल फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं और लाइटिंग भी लगा सकते हैं

DIY मंडप

रंगीन कागजों की मदद से फूल और अन्य चीज बनाएं फिर इन्हें गणेश भगवान की मूर्ति के आसपास और पीछे की तरफ भी सजाएं

चांद तारों वाली थीम

आप बप्पा का दरबार चांद तारों वाली थीम से सजाएं, थर्माकोल की मदद से चांद बनाएं और चमकीले सफेद रंग के कपड़े को बैकग्राउंड में लगाएं, जिससे वह तारे जैसे दिखेंगे, ये काफी सिंपल सोबर और अट्रैक्टिव दिखेगा

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..