Ganesh Chaturthi 2024: किस तरह घर पर करें गणपति बप्पा की स्थापना? यहां जानिए नियम

Ganesh Chaturthi 2024: किस तरह घर पर करें गणपति बप्पा की स्थापना? यहां जानिए नियम

Date: Sep 06, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी किसी त्योहार से कम नहीं है. पूरे 10 दिनों तक इसे दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान बप्पा को घर लाया जाता है और उन्हें विराजमान कराया जाता है. जिस दौरान नियमों का पालन करना जरूरी होता है.

गणेश स्थापना का नियम

अगर आप भी अपने घर में बप्पा को ला रहे हैं, और उन्हें विराजमान कराने वाले हैं, तो उससे पहले आपको हमारे बताए हुए सारे नियमों को जान लेना चाहिए.

दिशा का रखें ध्यान

बप्पा को घर में लाने के बाद उन्हें सही दिशा में विराजमान करना बेहद जरूरी है. उन्हें उत्तर दिशा में स्थापित करें. ये दिशा बेहद शुभ मानी जाती है.

पवित्रता का रखें ख्याल

पापा को विराजमान कराने से पहले पवित्रता का ध्यान जरूर रखें. उन्हें साफ और स्वच्छ जगह पर ही स्थापित करें. बप्पा को विराजमान करने से पहले उस जगह को गंगाजल से जरूर साफ कर लें.

सात्विक भोजन

बप्पा को विराजमान कराने के बाद घर में सिर्फ सात्विक भोजन ही बनाएं. जिसका भोग बप्पा को तीन बार लगाएं.

मोदक

बप्पा को मोदक अति प्रिय है. इसलिए उनके भोग में मोदक जरूर शामिल करें.

खंडित ना हो मूर्ति

बप्पा को घर में विराजमान कराते वक्त या उन्हें खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें, की मूर्ति कहीं से भी खंडित ना हो. हिंदू धर्म में खंडित मूर्ति का पूजन करना वर्जित होता है.

रंग का रहे ख्याल

बप्पा को लाल रंग बेहद प्रिय है. इसलिए उन्हें लाल रंग या उससे मिलते जुलते रंग के कपड़े ही पहनाएं.

समय पर करें पूजा

भगवान गणेश का जन्म मध्यांत काल में हुआ था. जिस वजह से इस समय पूजा करने का सबसे ज्यादा महत्व है.

Next: पार्टी गेटअप के लिए अदिति राव के सटल मेकअप टिप्स करें फॉलो

Find out More..