पार्टी गेटअप के लिए अदिति राव के सटल मेकअप टिप्स करें फॉलो
Date: Sep 19, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
अदिति राव
बॉलीवुड सितारों में से एक अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग शादी कर ली है, उन्होंने सादगी भरे अंदाज में शादी की रश्मे निभाई है
लहंगे और सटल मेकअप
एक्ट्रेस ने शादी के लिए जरी व सिक्विन वर्क वाला लाइट पिंक कलर का लहंगा कैरी किया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है, लोक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सटल मेकअप किया है
सटल मेकअप
एक्ट्रेस हमेशा सिंपल और शटल मेकअप करना पसंद करती हैं उन्हें बोल्ड लुक पसंद नहीं है, चलिए तो उनके सटल मेकअप टिप्स को जानते हैं
स्किन बेस
चेहरे पर मेकअप करने से पहले एक्ट्रेस लाइट बेस तैयार करती हैं, प्राइमर लगाने के बाद वो क्रीम बेस्ड फाउंडेशन हल्का सा चेहरे पर लगती है
कंसीलर
सटल मेकअप लुक के लिए स्किन पर कंसीलर का इस्तेमाल इतना ही करें जितना में आपके स्पॉट्स छिप जाएं, जिससे ये चेहरे पर अलग ना दिखे
लाइट आई मेकअप
सटल मेकअप में आई मेकअप बहुत हल्का सा किया जाता है, एक्ट्रेस आंखों पर काजल या मस्कारा नहीं लगाती वो सिर्फ लाइनर और आईशैडो से अपने लुक को कंप्लीट करती हैं
ब्लश
मेकअप को इन्हैंस करने के लिए चेहरे पर ब्लश लगाएं, इससे आपका चीकबोन्स को परफेक्ट लुक मिलेगा
हाइलाइटर
सटल मेकअप करने के बाद चेहरे पर हाइलाइटर लगाना ना भूले, हाइलाइटर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगता है इसे अपने फोरहेड, चीन और चीकबोन्स पर लगाएं
लिपस्टिक
ऐक्ट्रेस अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हमेशा लाइट शेड लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं, उन्हें न्यूड शेड लिपस्टिक काफी पसंद है
सेटिंग स्प्रे
मेकअप को सेट करने के लिए आखिरी में सेटिंग इस पर लगाना ना भूले, इससे मेकअप सेट रहता है
Next: माइग्रेन से पाना है छुटकारा, तो डाइट में शामिल करें ये 9 फूड्स