Ganesh Chaturthi 2024: गलती से भी बप्पा को न चढ़ाएं ये चीजें, गणपति हो सकते हैं नाराज
Date: Sep 04, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
गणेश चतुर्थी
बस कुछ ही दिनों में बप्पा का आगमन होने वाला है, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव की शुरुआत होती है,ठीक 10 दिन बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाता है
विधि विधान
गणेश उत्सव के दौरान विधि विधान पूर्वक गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है और अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विसर्जन किया जाता है
शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार 6 सितंबर 2024 को दोपहर 3:01 से शुरू हो रहा है वही चतुर्थी तिथि का समापन 7 सितंबर को शाम 5:37 पर होगा
उदया तिथि के अनुसार
उदय तिथि के मुताबिक गणेश चतुर्थी शनिवार 7 सितंबर को मनाई जाएगी , इसी दिन बह 11:03 से दोपहर 1:34 तक बप्पा के मूर्ति की स्थापना की जाएगी
भूलकर भी ना करें ये गलती
गलती से कभी भी गणेश जी को तुलसी ना चढ़ाएं , पौराणिक कथाओं के अनुसार मां तुलसी ने गणेश जी को श्राप दिया था, यही कारण है कि गणपति जी की पूजा में तुलसी का उपयोग नहीं किया जाता
सफेद रंग की चीजें ना चढ़ाएं
बप्पा को सफेद रंग की चीज जैसे फूल, वस्त्र , जनेऊ, चंदन,भूलकर भी ना चढ़ाएं
इसके पीछे की वजह
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एक बार चंद्र देव ने गणपति बप्पा का मजाक उड़ाया था, जिसे क्रोधित होकर भगवान गणेश जी ने उन्हें श्राप दे दिया था
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
बप्पा की पूजा करते समय मुरझाए या फिर सूखे फूल ना चढ़ाएं, इसके अलावा टूटे हुए चावल का इस्तेमाल न करें और केतकी के फूल भूलकर भगवान को ना चढ़ाएं
Next: पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत