कैसे प्रकट होते हैं बाबा बर्फानी, चौंका देगी सच्चाई

कैसे प्रकट होते हैं बाबा बर्फानी, चौंका देगी सच्चाई

Date: Jun 30, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बाबा बर्फानी

हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा का काफी महत्व है. इस यात्रा का इंतजार भक्तों को बेसब्री से होता है. इस गुफा में नेचुरल तरीके से बर्फ का शिवलिंग कैसे बन जाता है, जानते हैं अप?

बाबा अमरनाथ

लंबी और कठिन यात्रा के बाद लोगों को बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं. यात्रा के दौरान कई चुनौतियां सामने आती हैं. जहाँ कभी ठंड तो कभी बारिश होती रहती है.

कठिनाइयों के बाद भी जोश

बड़ी चुनौतियों और कठिनाइयों के बाद भी भक्तों में जोश और उत्साह देखने लायक रहता है.

सावन में यात्रा का महत्व

इस महीने में यात्रा का महत्व दोगुना हो जाता है. अमरनाथ गुफा समुद्र तल से लगभग 35 सौ मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर है.

कैसे बनता है शिवलिंग?

अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी की प्राकृतिक बर्फ से शिवलिंग बनती है. ये गुफा जम्मू कश्मीर में है. अमरनाथ यात्रा श्रावण पूर्णिमा तक चलती है.

दुर्लभ है शिवलिंग

अमरनाथ गुफा में बनने वाली प्राकृतिक रूप से बर्फ की शिवलिंग काफी दुर्लभ है. इस हुफा में बर्फ के शिवलिंग कब से प्रकट हो सही है, इसका कोई प्रमाण नहीं है.

क्या कहती है मान्यता?

ऐसी मान्यता है कि, यह गुफा स्मृतियों में लुप्त हो चुकी थी. लेकिन आज से करीब 150 साल पहले इसे दोबारा से खोजा गया.

शुरू हो चुकी है यात्रा

अमरनाथ की यात्रा शुरुआत 29 जून से हो चुकी है. 

कब खत्म होगी यात्रा

बाबा बर्फानी की यात्रा का समापन 19 अगस्त हो होगा. जहां जाने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.

यात्रा के पीछे कारण

यह एक पवित्र गुफा है. जहां पर महादेव ने माता पार्वती को अमरत्व के रहस्य के बारे में बताया था. को भक्त इस गुफा के दर्शन करता है, उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..