घर में कौए का आना शुभ या अशुभ ? जानें इसके पीछे के ये संकेत

घर में कौए का आना शुभ या अशुभ ? जानें इसके पीछे के ये संकेत

Date: Sep 14, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

घर पर कौए का आना

अगर सुबह-सुबह कौआ आपकी छत पर आकर बैठ गया है, तो इसका मतलब है आपके घर में किसी मेहमान का आगमन होने वाला है या अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।

दुख का संकेत

 कुछ मान्यताओं में यह भी माना जाता है कि कौआ के घर पर आने से शोक या दुख का संकेत हो सकता है| यदि कौआ रोज आता है और उसकी आवाज सुनाई देती है, तो यह परिवार में किसी दुख की ओर इशारा कर सकता है| 

यात्रा पर निकलते समय कौए का आना

यदि आप किसी बड़ी यात्रा पर जाने वाले हैं और आपके घर में कौआ आकर जोर से बोले इसका मतलब यह है कि आपकी यात्रा सफल होने वाली है। 

झुंड में कौए का आना

अगर आपके घर में कई कौए झुंड में इकठ्ठा हो जाएं और तेजी से बोलें तो आपको सतर्क होने की आवश्यकता है। दरअसल, ये कौए किसी अनहोनी का संकेत देते हैं। 

दक्षिण दिशा में कौए का बोलना

यदि आपके घर में कौआ दक्षिण दिशा की ओर बैठकर बोलता है तो यह एक अशुभ संकेत होता है। ये इस बात का संकेत है कि आपके पितर आपसे नाराज हैं और आपके घर में पितृ दोष है। 

कौए का शरीर पर बैठना

अगर कभी यू ही आपके शरीर पर कौआ आकर बैठ जाए तो यह एक बड़ा अपशकुन हो सकता है। यह इस बात का संकेत देता है कि आपको कोई बड़ी बीमारी आ सकती है।

कौए का पानी पीना

अगर आप घर की छत में या बालकनी में पानी रखते हैं और कौआ आकर यह पानी पी ले तो समझ लीजिए कि आप बहुत जल्द ही मालामाल होने वाले हैं। 

जोड़े में कौए का आना

अगर घर में जोड़े में कौआ आकर बैठे और बोले तो समझ लीजिए कि आपके घर में या किसी करीबी के घर में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं। यह इस बात को दिखाता है कि जल्द ही कोई शादी होने वाली है। 

Next: नॉर्मल डिलीवरी की है चाह, तो प्रेग्नेंसी के 9 महीनों में इन फलों का करें सेवन

Find out More..